कानपुर में सेवायोजन विभाग युवाओं को दे रहा ऑफर...आवेदन शुरू, जर्मनी, इजराइल और जापान में मौका, इतने रुपये मिलेगा वेतन

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

नर्सिंग की वेकेंसी के लिए आवेदन शुरू, पासपोर्ट और अंग्रेजी भाषा जरूरी

कानपुर, अमृत विचार। सेवायोजन विभाग जर्मनी, इजराइल और जापान में नौकरी के लिए युवाओं को ऑफर दे रहा है। नौकरी के आवेदन रोजगार संगम पोर्टल पर शुरू हो गए हैं। युवाओं को निर्धारित शैक्षिक योग्यता के साथ ही अंग्रेजी बोलने और समझने का ज्ञान होना चाहिए। 

पासपोर्ट होना भी जरूरी है। जर्मनी में लगभग सवा 2 लाख रुपये वेतन ऑफर किया गया है। इसी तरह इजराइल में 1 लाख 31 हजार रुपये जबकि जापान में 1 लाख 16 हजार रुपये वेतन ऑफर किया गया है।

यह नौकरियां एजेंसी के माध्यम से दी जाएंगी। सरकार की ओर से एनएसडीसी इंटरनेशनल लिमिटेड को निर्धारित किया गया है। इजराइल में युवाओं को पेशेंट केयर और केयर गिवर पद पर जॉब ऑफर की जा रही है। जापान में केयर गिवर और केयरटेकर जबकि जर्मनी में नर्सिंग स्टॉफ के लिए युवा आवेदन भर सकते हैं। 

सेवायोजन विभाग में अधिकारियों की टीम गठित कर दी गई है। यह टीम युवाओं को विभाग में नौकरियों से संबंधित जानकारी देगी। इसके अलावा ऐसे युवा जिन्हें पोर्टल पर आवेदन करने में समस्या आ रही है यह टीम उनके आवेदन विभाग से ही भरवाएंगे। सहायक निदेशक सेवायोजन उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन करने वाले युवाओं को भाषा संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। 

मेलों में मिलेगी सुविधा

युवाओं को विदेशों में नौकरी के लिए रोजगार मेलों में भी सहूलियत मिलेगी। मेले में शामिल होने वाले ऐसे युवा जिनकी शैक्षणिक योग्यता विदेश में नौकरी करने के लिए योग्य होगी उन्हें भी आवेदन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए इस बार से ही लगने वाले रोजगार मेलों में यह सुविधा युवाओं को मिलनी शुरू हो जाएगी।

यह कर सकेंगे आवेदन

विदेश में नौकरी करने के लिए संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके अलावा इजराइल में केयरगिवर और पेशेंट केयर के लिए एक साल का अनुभव होना जरूरी है। इसी तरह जापान में ऑफर हुए पद पर केयरगिवर और केयरटेकर पद के लिए तीन महीने से लेकर चार साल तक का अनुभव होना जरूरी है। जर्मनी में नर्सिंग की जॉब के लिए कम से कम एक साल या उससे अधिक का अनुभव मांगा गया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में चार करोड़ लेकर भागी चिप्सकेव ग्लोबल कंपनी: ज्यादा मुनाफे का लालच देकर कराया निवेश...रुपये वापस मांगने पर मोबाइल बंद कर हुआ फरार

संबंधित समाचार