बदायूं: 11 को होगी नीलकंठ महादेव मंदिर बनाम जामा मस्जिद मामले की सुनवाई

बदायूं, अमृत विचार: नीलकंठ महादेव मंदिर बनाम जामा मस्जिद मामले में सुनवाई 11 फरवरी को होगी। शनिवार को सुनवाई नहीं हो सकी। मस्जिद पक्ष की इंतजामिया कमेटी के अधिवक्ता अनवर आलम ने उच्चतम न्यायालय के आदेश की कॉपी के साथ एक प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके लिए अग्रिम आदेश के लिए तारीख लगा दी गई है।
सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश अमित कुमार के न्यायालय में मामला विचाराधीन है। वादी मुकेश पटेल ने जामा मस्जिद में नील कंठ महादेव मंदिर होने का दावा दायर किया है। जिस पर न्यायालय ने सुनवाई शुरू कर दी है। पहले सरकार पक्ष की तरफ से बहस शुरू की गई थी जो अब समाप्त हो गई है। मस्जिद पक्ष की बहस समाप्त होने के बाद वादी पक्ष अपनी बहस शुरू करेगा। न्यायालय को यह देखना हैं कि वाद चलेगा या नहीं। जिसमें अगले तारीख निर्धारित की है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: साइबर ठगों के नए हथकंडे से मची हलचल! दो लोग ठगे गए, अगला शिकार आप तो नहीं?