California Wildfires : कैलिफोर्निया में जंगल की आग पर काबू पाने के लिए अग्निशामक कर रहे हैं कड़ी मशक्कत, अब तक 27 लोगों की मौत

लॉस एंजिलिस। अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में शुक्रवार को लगी दो बड़ी जंगल की आग पर काबू पाने के लिए हजारों अग्निशामक अभी भी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि एक सप्ताह से अधिक समय के बाद दक्षिणी कैलिफोर्निया में भीषण जंगल की आग में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 12,300 संरचनाएं नष्ट हो गई हैं। पालिसैड्स फायर लॉस एंजिल्स क्षेत्र में सबसे बड़ी सक्रिय जंगल की आग है जिसने 23,713 एकड़ भूमि को झुलसा दिया है। सात जनवरी को लगी आग पर 31 प्रतिशत तक काबू पा लिया गया है। गुरुवार की शुरुआत में यह 22 प्रतिशत थी।
कैलिफोर्निया के वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग (कैल फायर) ने शुक्रवार सुबह एक अपडेट में कहा, "रात भर और आज सुबह ठंडा तापमान, हल्की हवाएं और अच्छी आर्द्रता देखी गई।" आग उन संरचनाओं के आसपास फैलती है जो नियंत्रित क्षेत्रों के भीतर हैं साथ ही जनता और घटना कर्मियों की सुरक्षा प्रदान करती हैं।" एक अन्य प्रमुख सक्रिय आग ईटन फायर पर शुक्रवार की सुबह तक 65 प्रतिशत काबू पा लिया गया था जो एक दिन पहले 55 प्रतिशत से अधिक था। आग से अल्टाडेना और पासाडेना के पास 14,117 एकड़ भूमि जल गयी है।
कैल फायर ने कहा कि अग्निशामक क्षेत्र में खड़ी, दुर्गम इलाकों में रोकथाम लाइनों के निर्माण और सुधार पर काम कर रहे है। कैल फायर के अनुसार आग की रोकथाम लगातार बढ़ रही है और आग के वर्तमान दायरे में ही रहने की उम्मीद है। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को कुछ निकासी आदेश हटाए जाने के बाद कम से कम 11,000 निवासी अपने घरों में लौट सकेंगे। लेकिन लोगों को क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए निवास का प्रमाण दिखाना आवश्यक है जबकि जंगल की आग से तबाह हुए कुछ अन्य क्षेत्र अभी भी जनता के लिए नहीं खुलेंगे।
जापान: मैरीटाइम सेल्फ-डिफेंस फोर्स रेंज में जंगल की आग जारी
जापान के हिरोशिमा प्रान्त में जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स के नागाहामा शूटिंग रेंज में शुक्रवार को लगी जंगल की आग 20 घंटे से अधिक समय बाद भी जारी है। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है। शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 9:40 बजे प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार एताजिमा शहर के एक तटीय जंगल से "आग की लपटें उठ रही थीं"। स्थानीय टेलीविज़न फ़ुटेज में आग लगने वाली जगह से गहरा सफ़ेद धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार आग शुरू में पहाड़ के आधार के पास आवासीय इलाकों के ऊपर जंगली इलाकों में फैल गई।
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि आग की तीव्रता कम हो गई है और हवा की दिशा में बदलाव से आसपास के घरों तक आग पहुंचने का खतरा काफी कम हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार एहतियात के तौर पर पास के बुजुर्गों के लिए बने विशेष नर्सिंग होम के निवासियों को बाहर निकाला गया। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। मैरीटाइम सेल्फ-डिफेंस फोर्स के फर्स्ट टेक्निकल स्कूल के अनुसार जब आग लगी तो शूटिंग रेंज में खदान निपटान का अनुकरण करने वाला एक प्रशिक्षण अभ्यास आयोजित किया जा रहा था। इस अभ्यास में थोड़ी मात्रा में डायनामाइट का विस्फोट करना शामिल था। अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।
ये भी पढे़ं : मां की दी गई बाइबिल के साथ राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप, शपथ ग्रहण समारोह की जगह भी बदली...जानिए
: