Kannauj में दो तस्कर गिरफ्तार: आरोपियों के पास मिला 28 किलो गांजा, आरोपी बोले- उड़ीसा से लाकर फुटकर में बेचते थे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। कार सवार दो गांजा तस्करों को कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने पकड़ा। कार से 28 किलो गांजा व 15 हजार रुपये नकद बरामद किए गये। गांजे की कीमत 3 लाख 25 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने दोनों तस्करों को जेल भेजा है। 

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कन्नौज कपिल दुबे, प्रभारी सर्विलांस सेल निरीक्षक त्रदीप सिंह एवं प्रभारी एसओजी उप निरीक्षक कमल भाटी की संयुक्त टीम ने 17 जनवरी को ईदगाह से पनवारा रोड पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग की इस दौरान देवेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी जोगनी पुरवा थाना इंदरगढ़ जनपद कन्नौज व बदन सिंह यादव पुत्र रामसिंह निवासी मंगली पुर्वा रुदौली थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया।  

इनसे लगभग 28 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इस संबंध में थाना कोतवाली कन्नौज पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए एसपी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली की शहर में गांजे की तस्करी कर लाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने ईदगाह से जलालपुर पनवारा रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। 

इस दौरान एक कार आती दिखाई दी। जब कार को रोकने का प्रयास किया तो उसे तेज गति में भगाने का प्रयास किया गया। इस पर पुलिस ने पीछा कर कार को रोक लिया। इस दौरान चेकिंग में कार के अंदर थैले मिले। जांच करने पर गांजा पाया। एसपी ने बताया कि उक्त आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि यह लोग उडीसा से ट्रेन के माध्यम से गांजा 03 से 04 हजार रूपये किलो के हिसाब से खरीद कर थैलों में भर कर आते हैं। 

यहां आकर 12-14 हजार रूपये किलो फुटकर में बेच देते हैं। जिन लोगों को यह बेचते हैं वह पुड़िया बना कर सीधे ग्राहकों को बेच देते हैं। इस गांजे को आसपास के जनपदों में बेचा जाता है। आरोपी देवेंद्र सिंह पर कानपुर नगर, इंदरगढ़, कोतवाली कन्नौज में एनडीपीएस समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। इसी तरह आरोपी बदन सिंह यादव पर हत्या व दलित उत्पीडन एक्ट के तहत दो मुकदमें सदर कोतवाली में दर्ज हैं। 

इस पुलिस टीम को मिली सफलता

निरीक्षक त्रदीप सिंह प्रभारी सर्विलास, उप निरीक्षक कमल भाटी प्रभारी एसओजी, हेड सिपाही सुधीर कुमार, रविन्द्र कुमार, तेज प्रताप सिंह, मनोज सिंह, दुष्यन्त यादव, अजय सिंह, सिपाही शिवराज यादव, मनीष कुमार सिंह, विकास अग्रहरि, गौरव कुमार, दीपक, यगन के अलावा कोतवाली कन्नौज टीम के प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे, दरोगा दीपक कुमार, दरोगा मनुज चौधरी, दरोगा शेखर सैनी, हेड सिपाही शिवशंकर शुक्ला, विनोद कुमार, सिपाही धीरज राणा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Etawah में होम डिलीवरी कर्मी की मौत: परिजनों में कोहराम, ग्रामीण बोले- पुलिया का डिवाइडर टूटा होने से आए दिन होते हादसे

 

संबंधित समाचार