Bareilly: कर्ज लेकर बनाई सोसाइटी...खोला कॉलेज, फिर बेच दी किसी और को..5 लोगों पर FIR
बरेली, अमृत विचार: कुछ लोगों ने सोसायटी बनाकर शाहजहांपुर में पुवायां रोड पर एक कॉलेज खोला। इसके लिए प्रेमनगर के प्रभातनगर निवासी शरद से 56 लाख रुपये उधार ले लिए। मांगने पर आरोपियों ने 25.50 लाख रुपये वापस कर दिए लेकिन बाकी नहीं दिए और सोसायटी दूसरे के नाम से बेच दी। शरद ने आईजी को शिकायती पत्र देकर पांच लोगों के खिलाफ थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शरद गर्ग ने बताया कि प्रेमनगर के नेहरू पार्क निवासी प्रत्यक्ष गोयल उर्फ चीनू से उनकी जान पहचान है। प्रत्यक्ष गोयल, उनकी मां साधना गोयल ने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ मिलकर सोसायटी बनाई थी। सोसायटी ने शाहजहांपुर में पुवायां रोड पर लक्ष्य नाम से कॉलेज खोला था। सोसायटी का काम बढ़ाने के लिए प्रत्यक्ष गोयल, साधना गोयल ने 56 लाख रुपये ब्याज पर लिए थे। 22 जनवरी 2015 को वचन पत्र भी जारी किया था।
आरोपियों ने बिना पैसा वापस किए सोसायटी को उमाकांत गोयल मेमोरियल एजुकेशन सोसायटी शाहजहांपुर के मालिक मुकेश कपूर, मयंक वर्मा और श्याम वर्मा और सुशील गोयल को बेच दिया। पैसे वापस मांगने पर प्रत्यक्ष ने उन्हें सोसायटी के नए मालिकों से मिलवा दिया तो उन लोगों ने 2 मार्च 2024 को 6 लाख और 19 मार्च 2024 को 19.50 लाख रुपये वापस कर दिए थे। जबकि अन्य रुपये वापस नहीं किए।
शरद ने बताया कि अब नए मालिकों ने भी सोसायटी को भाजपा के एक जनप्रतिनिधि को बेच दिया है। आईजी के निर्देश पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने प्रत्यक्ष गोयल, साधना गोयल, मुकेश कपूर, मयंक वर्मा, श्याम वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस संबंध में प्रत्यक्ष गोयल ने बताया कि सोसायटी ने 56 लाख रुपये लिए थे। कुछ रुपये वापस कर दिए हैं। जबकि बाकी पैसे वापस करने के लिए नए मालिकों ने कहा है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: 60 करोड़ से चमकेगा शहर! निगम ने विकास कार्य कराने का खाका किया तैयार
