ईरान ने 1,110 कैदियों को अफगानिस्तान को सौंपा, ईरानी जेलों में काट रहे थे सजा
तेहरान। तालिबान आंदोलन के 2021 में अफगानिस्तान में सत्ता में लौटने के बाद से ईरान ने 1,110 अफगान कैदियों को उनकी सजा पूरी होने के बाद वापस भेज दिया है। सलाम वतनदार रेडियो ने शनिवार को यह जानकारी दी। अफगान जेल प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहम्मद नसीम लालहंड ने कहा कि ईरान में अफगान दूतावास द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, छह हज़ार से आठ हज़ार अफगानी ईरानी जेलों में सजा काट रहे थे।
अफगानिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के प्रशासनिक सहायक शेख अब्दुल मलिक हक्कानी के नेतृत्व में एक अफगान न्यायिक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ ईरानी अधिकारियों के साथ कैदी प्रत्यर्पण पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को ईरान की यात्रा की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य न्यायिक सहयोग को बढ़ाना, ईरान में अफगान कैदियों के अधिकारों को सुनिश्चित करना और ईरान में मौत की सजा पाने वाले अफगान कैदियों की फांसी के विकल्प ढूंढना भी था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ष 2024 के पहले 10 महीनों में ईरान में 49 अफगानों को फांसी दी गई। ईरान में मौत की सजा हत्या, बलात्कार और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे अपराधों के लिए भी दी जाती है।
