अयोध्या : लेखपाल की कार का शीशा तोड़ दस्तावेज व नकदी चोरी

अयोध्या, अमृत विचार : थाना कैंट अंतर्गत नियावां चौराहे के पास स्थित एक शोरूम के पास खड़ी लेखपाल की कार का शीशा तोड़कर चोर उसमें रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज व पांच हजार रुपए चुरा ले गए। रामपथ पर हुई घटना से हड़कंप मच गया। हालांकि चोर सीसीटीवी में कैद हो गए।
आदर्श नगर देवकाली निवासी पुनीत सिंह सदर तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शनिवार की शाम तहसील से निकलकर नियावां स्थित एक शोरूम के पास अपनी कार खड़ी कर चाय पीने के लिए गए थे। रात करीब 8:45 बजे वह लौटकर आए तो देखा कि उनकी कार का शीशा टूटा था व उसमें रखा उनकी भतीजी के कापी किताब का बैग, तहसील के आवश्यक दस्तावेज व करीब पांच हजार रुपए गायब थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी को चेक किया तो चोर कार से सामान निकालकर ले जाता दिखा। थाना कैंट प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज जांच की जा रही है। सीसीटीवी के आधार पर चोर की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ को इस रोग से मुक्त कराने की केजीएमयू के उप नर्सिंग अधीक्षक ने शुरू की मुहिम, 1 हजार से अधिक लोग आए साथ