मुरादाबाद: सड़क हादसे में पत्नी और बेटी की दर्दनाक मौत, पति गंभीर घायल
कुंदरकी, अमृत विचार। रविवार को मुरादाबाद अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला के शव की ऐसी हालत हो गई कि सड़क से खुरचकर बटोरना पड़ा। जबकि उसकी 5 वर्षीय पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। बाइक सवार महिला का पति टक्कर लगने से दूर जा गिरा और घायल हो गया। वहीं बताया गया है कि अस्पताल पहुंचने पर 5 वर्षीय बच्ची की भी मौत हो गई है।
रविवार की दोपहर बाद गागन वाली मैनाठेर निवासी मोहम्मद आदिल अपनी पत्नी अजमाइन व पुत्री अल शिफा नूर के साथ कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव वगरौआ को अपनी ससुराल आ रहा था। मुरादाबाद अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर जैसे ही उसकी बाइक नानपुर गांव की पुलिया के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को रौंदता हुआ मौके से फरार हो गया। दुर्घटना इतनी खौफनाक थी कि महिला के शव के टुकड़े सड़क पर चिपक गये। हादसा होते ही मौके पर ग्रामीण एवं राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी प्रदीप शेरावत ने राहत बचत कार्य शुरू कराया। दुर्घटना के बाद भारी जाम लग गया। सड़क हादसे में मां अजमईन व पुत्री अलशिफा की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मां बेटी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
आदिल प्रत्येक रविवार को ससुराल जाते थे
7 वर्ष की लंबे समय के बाद एडवोकेट मोहम्मद आदिल से उनकी पत्नी अजमाइन को एक पुत्री अल शिफा पैदा हुई थी। पुत्री के अलावा उनकी और कोई संतान नहीं है पता चला है कि एडवोकेट मोहम्मद आदिल प्रत्येक रविवार को अपनी पत्नी बच्ची के साथ अपनी ससुराल बगरौआ आते जाते रहते थे। इस रविवार को भी वह ससुराल को पत्नी और बच्ची के साथ आ रहे थे। इसी दौरान सड़क हादसे में बच्ची और पत्नी की मौत हो गई।
