Bareilly: 27 नंबर पर दांव लगाता है ये ठग! अब तक 3 लैबकर्मी को जाल में फंसाया, लाखों की कर ली ठगी
सप्ताह भर के अंदर तीन लैबकर्मियों के खाते से उड़ा चुका है 7.81 लाख की रकम, तीनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार: लैबकर्मियों के खाते खाली करने वाले साइबर ठग को 27 नंबर पर दांव लगाना पसंद है। 27 लोगों के ब्लड सैंपल की जांच कराने के बहाने उसने तीसरे लैबकर्मी को जाल में फंसाया और उसके खाते से 1.81 लाख रुपये उड़ा दिए। नौ से 15 जनवरी के बीच तीनों वारदातों में उसने 7.81 लाख की रकम ठगी है।
तीसरे मामले में ठगी का शिकार होने वाले राहुल कनौजिया सुभाषनगर में रेलवे की साउथ कॉलोनी में रहते हैं। राहुल एक पैथोलॉजी लैब के लिए ब्लड सैंपल इकट्ठे करने का काम करते हैं। उन्होंने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है कि नौ जनवरी को उन्हें किसी व्यक्ति ने फोन कर अपना नाम सतीश कुमार बताया। कहा, वह सेना में है और उसकी यूनिट के 27 जवानों के ब्लड की जांच होनी है। उनसे लंबी पूछताछ करने के बाद उसने रात साढ़े नौ बजे उन्हें वीडियो कॉल कर पैसे ट्रांसफर करने के लिए उनके गूगल पे का क्यूआर कोड मांगा।
क्यूआर कोड देने के कुछ देर बाद उनके पास दोबारा फोन आया। ठग ने रकम ट्रांसफर न होने की बात कहते हुए कोई और गूगल पे एकाउंट बताने को कहा। इस पर उन्होंने उसे अपने दूसरे गूगल पे का क्यूआर कोड और नंबर के साथ अपने सहयोगी मोहम्मद अहमद के खाते का भी ब्योरा भेज दिया। इसके बाद ठग ने दोनों के खाते से कई बार में 1.81 लाख रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मेसेज आने के बाद उन्हें ठगी का पता चला। एसएसपी के निर्देश पर सुभाषनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
27 लोगों के सैंपल देने के बहाने पहले भी दो लैबकर्मियों के खाते कर चुका है खाली
इसी साइबर ठग ने 10 जनवरी को जोगीनवादा निवासी पंकज शर्मा से भी ठगी की थी। खुद को आर्मी अफसर बताकर पंकज से 27 जवानों के ब्लड सैंपल की जांच कराने की बात की और उनके गूगल पे का क्यूआर कोड लेकर उनके खाते से 5.20 लाख रुपये उड़ा दिए थे।
एसएसपी के आदेश पर पंकज की ओर से 15 जनवरी को साइबर थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। 15 जनवरी को ठग ने बिथरी चैनपुर के गांव मोहनपुर उर्फ रामनगर निवासी हिमांशु पटेल को भी 27 लोगों के ब्लड सैंपल की जांच कराने के बहाने उनका क्यूआर कोड लिया उनके खाते से 80 हजार की रकम निकाल ली। अनुमान है कि ठगी करने वाले को लैबकर्मियों के बारे में जानकारी है, इसीलिए वह आसानी से उन्हें ठगी का शिकार बना रहा है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: पति के सामने पत्नी ने दे दी जान, ट्रेन के आगे कूदी
