शामली एनकाउंटर: STF ने एक लाख के इनामी अरशद व उसके तीन साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया, इंस्पेक्टर भी घायल

शामली एनकाउंटर: STF ने एक लाख के इनामी अरशद व उसके तीन साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया, इंस्पेक्टर भी घायल

लखनऊ/शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी अपराधी और उसके तीन साथी मारे गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार सोमवार तथा मंगलवार की दरमियानी रात शामली के झिंझाना इलाके में हुई मुठभेड़ में एसटीएफ के एक निरीक्षक को भी कई गोलियां लगी हैं। 

एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) अमिताभ यश ने एक बयान में बताया, ‘‘सोमवार तथा मंगलवार की दरमियानी रात एसटीएफ मेरठ की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मुस्तफा कग्गा गिरोह का सदस्य अरशद और उसके तीन अन्य साथी मंजीत, सतीश और एक अज्ञात मारे गए।’’ 

यश ने बताया, ‘‘अरशद, सहारनपुर के बेहट थाने में दर्ज लूट के एक मामले में वांछित था। मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। अरशद के खिलाफ डकैती, लूट और हत्या के लगभग 12 मामले दर्ज हैं।’’ 

उन्होंने बताया कि एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक सुनील को मुठभेड़ के दौरान कई गोलियां लगी हैं और उन्हें पहले हरियाणा के करनाल के अमृतधारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसे बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।  

ताजा समाचार

कानपुर में चमड़ा कारोबारी के घर से 90 लाख की चोरी: छत के रास्ते से आए चोर...CCTV फुटेज में तीन नकाबपोश कैद
महाकुंभ में विदेशी और भारतीय विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 7 लाख से अधिक श्रद्धालुओं का किया उपचार
भदोही में भीषण हादसा: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, दो लोगों की मौत, 9 जख्मी
लखनऊ पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार, 43 बाइक बरामद
गुरुग्राम: रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट से दो मासूम बच्चियों की मौत, पिता घायल
महाकुंभ में सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई राजस्थान मंत्रिपरिषद की बैठक, पुजारियों को मिली बड़ी सौगात