IND vs ENG : कोलकाता टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
कोलकाता। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 22 जनवरी को होने वाले पहले टी20 के लिए किया टीम का ऐलान कर दिया है। इस मैच में लंकाशायर के फिल सॉल्ट विकेटकीपिंग करेंगे। वहीं नॉटिंघमशायर के बेन डकेट के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे। वहीं कप्तान जोस बटलर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। इसके अलावा प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को भी जगह मिली है।टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि अक्षर पटेल को इस सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया गया है।
पहले T20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
इंग्लैंड का भारत दौरा
- पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
- दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
- तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
- चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
- पांचवा टी20- 2 फरवरी- मुंबई
- पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
- दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
- तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद
इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने दौरों पर परिवार की मौजूदगी का समर्थन किया
कोलकाता। लंबे विदेश दौरों पर परिवार के साथ समय में कटौती के बीसीसीआई के दिशा निर्देशों के बीच इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने मंगलवार को कहा कि लंबे विदेश दौरों पर परिवार का साथ बहुत महत्वपूर्ण है और इससे प्रदर्शन पर ज्यादा असर नहीं पड़ता। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिये हाल ही में दस बिंदुओं की अनुशासन नीति जारी की है जिसमें दौरों पर परिवार के साथ सीमित समय बिताने के प्रावधान पर बहस छिड़ी हुई है। भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने इसे लेकर आंशका जताई है।
'मुझे नहीं लगता कि परिवार के साथ रहने से खेल पर बहुत फर्क पड़ता है'
बोर्ड के दिशा निर्देश के अनुसार खिलाड़ी 45 दिन से अधिक के दौरे पर परिवार के साथ दो सप्ताह से ज्यादा नहीं बिता सकते । बटलर ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले कहा, यह काफी भारी सवाल है । उन्होंने कहा, यह अहम है । हम आधुनिक जगत में रह रहे हैं और दौरों पर परिवार का साथ रहना बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा, आजकल इतना क्रिकेट खेला जा रहा है और खिलाड़ी घर से बाहर काफी समय बिताते हैं । कोरोना के बाद इस पर काफी चर्चा भी हुई है। मुझे नहीं लगता कि परिवार के साथ रहने से खेल पर बहुत फर्क पड़ता है। बटलर ने कहा कि परिवार की मौजूदगी से पेशेवर प्रतिबद्धताओं में दखल नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, सब संभाला जा सकता है । निजी तौर पर मेरा मानना है कि घर से दूर रहने का बोझ परिवार के साथ रहकर हल्का किया जा सकता है और यह काफी महत्वपूर्ण है।
ये भी पढे़ं: IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ नए सिरे से शुरुआत करने उतरेगी टीम इंडिया, मोहम्मद शमी की वापसी पर फोकस
