लखीमपुर खीरी: सास ने ऐसा ताना मारा कि ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने कर लिया सुसाइड

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मैगलगंज, अमृत विचार। मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र में खखरा गांव के निकट स्थित रेलवे के अंडरपास के नजदीक मंगलवार को हरदोई जिले का एक युवक मालगाड़ी के सामने कूद गया, जिससे उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इकलौते पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
 
सीतापुर शाहजहांपुर रेलवे ट्रैक पर स्थित खखरा गांव को जाने वाले अंडरपास के पास मंगलवार शाम एक युवक ने रेलवे लाइन से गुजर रही मालगाड़ी के आगे कूदकर मौत को गले लगा लिया। हादसे के बाद मौके पर एकत्र ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसके कपड़ों से बरामद हुए कागजात के आधार पर उसकी पहचान हरदोई जनपद के पिहानी थाना क्षेत्र स्थित सरावर गांव निवासी सौरभ राठौर (28) पुत्र शिवशरण राठौर के रूप में की है। मौके से बरामद हुए मृतक के मोबाइल में मिले नंबरों की सहायता से पुलिस ने घटना की सूचना उसके पिता शिवशरण को दी। मौके पर पहुंचे पिता ने बताया कि 18 जनवरी को सौरभ की पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया था, जो अभी अस्पताल में ही भर्ती है। बताते हैं कि इस दौरान सौरभ का उसकी सास से किसी बात को लेकर कुछ वाद विवाद हो गया था। जिसके बाद वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठा और उसने मंगलवार शाम रेलवे ट्रैक पर पहुंच मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने बताया कि मृतक सौरभ इकलौता पुत्र था जिसकी ससुराल जरेली थाना पिहानी क्षेत्र में है। वह अपने परिवार के साथ गांव छोड़ जहांनीखेड़ा में रह रहा था। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: जटपुरवा गोशाला के पास दिखा बाघ, ग्रामीणों के उड़े होश

संबंधित समाचार