रामपुर : ग्रामीणों ने लगाया धार्मिक स्थल में पूजा से रोके जाने का आरोप, हंगामा

पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग

रामपुर : ग्रामीणों ने लगाया धार्मिक स्थल में पूजा से रोके जाने का आरोप, हंगामा
DEMO IMAGE

बिलासपुर, अमृत विचार। ग्रामीणों ने गांव स्थित एक धार्मिक स्थल और उसकी भूमि पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने तथा ग्रामीणों को पूजा से रोके जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा  किया। पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव फाजलपुर के ग्रामीणों ने पुलिस को एक शिकायती पत्र सौंपा और न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में प्राचीन शिव मंदिर बना हुआ है। जिसमें गांव के समस्त ग्रामीण भक्ति भाव से पूजा अर्चना करते हैं। इस धार्मिक स्थल और उसकी भूमि पर कुछ दबंगों ने  कब्जा कर लिया है।अब वह ग्रामीणों को धार्मिक स्थल में पूजा अर्चना करने से रोक रहे हैं। धार्मिक कार्य में बाधा डालने के उद्देश्य से उन्होंने धार्मिक स्थल के निकट अपने पशुओं  को बांधना शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। पूजा अर्चना तक करने नहीं जा पा रहे हैं। इसी मामले को लेकर गांव में कई बार विवाद भी हो चुका है और आए दिन हंगामा होता रहता है। उधर, ग्रामीणों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर वार्ता की है। शिकायत करने वालों में दुर्मेश यादव, हरि सिंह, चेतराम सिंह, राम सिंह, झम्मनलाल, ताहर सिंह, रामकृष्ण सिंह, ओमेन्द्र सिंह, डालचंद, वेद प्रकाश सिंह, देवेंद्र सिंह, बब्लू सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को बैठाकर वार्ता की गई है। वहां विवाद को पूर्व में भी निबटा दिया गया था और अब भी मामला सुलटा दिया गया है।