बाराबंकी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के बाद बदमाश को किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए वेयरहाउस चोरी के मामले में 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। थाना देवा क्षेत्र में 21-22 जनवरी की रात को स्वाट टीम और सर्विलांस टीम को सूचना मिली कि वांछित अपराधी किसान पथ सर्विस लेन पर गढ़ी मोड़ के पास मौजूद है।

पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान लवकुश उर्फ मिथुन के रूप में हुई, जो रामविलास रावत का पुत्र है और शेखपुर अलीपुर, थाना फतेहपुर का निवासी है।

पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। लवकुश थाना देवा क्षेत्र में हुई वेयरहाउस चोरी के मामले में वांछित था, जिस पर मुकदमा संख्या 10/2025 धारा 305(A)/331(4) बीएनएस के तहत दर्ज है। वह थाना फतेहपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 16 जनवरी को पुलिस ने इसी वेयरहाउस चोरी के मामले में 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फिलहाल घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

यह भी पढ़ें:-महाकुंभ में Yogi Cabinet की बैठक आज, कड़ी सुरक्षा के बीच 54 मंत्रियों संग CM योगी त्रिवेणी संगम में लगाएंगे डुबकी 

संबंधित समाचार