America: लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग में आठ हजार एकड़ क्षेत्र जलकर हुआ नष्ट, 28 लोगों की मौत 

America: लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग में आठ हजार एकड़ क्षेत्र जलकर हुआ नष्ट, 28 लोगों की मौत 

लॉस एंजिल्स। अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के शहर लॉस एंजिल्स काउंटी के जंगलों में बुधवार को लगी भीषण आग झाड़ियों तक फैल गयी और इसमें आठ हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र जलकर नष्ट हो गया। कैलिफोर्निया के वन विभाग ने गुरुवार को बताया कि लॉस एंजिल्स काउंटी में बुधवार सुबह लगी भीषण आग तेजी से फैल रही है, जिसे ‘ह्यूजेस फायर’ नाम दिया गया है। आग स्थानीय समयानुसार कल सुबह करीब 10:30 बजे के करीब कैस्टिक झील के पास लेक ह्यूजेस रोड के इलाके में भड़की। 

आग छह घंटे से भी कम समय में 8,096 एकड़ (32.76 वर्ग किलोमीटर) में फैल गई और यह काउंटी की सीमा पार कर पड़ोसी वेनचुरा काउंटी में भी पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि आग का कारण भारी और सूखी वनस्पतियां और सांटा एना की तेज हवाएं हैं। स्थानीय मीडिया ने रिपोर्ट किया कि लगभग 19 हजार लोग अब अनिवार्य रूप से निकासी आदेशों के तहत अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं। कैलिफोर्निया में इस समय आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं, लेकिन गर्मी और हवा के प्रभाव से आग पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो रहा है। 

अधिकारियों ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने और राहत कार्यों को तेज़ी से जारी रखने का आदेश दिया है। फैलती आग को देखते हुये, बुधवार दोपहर को कैस्टिक समुदाय के मिडिल और प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया और साथ ही, कैस्टिक स्थित पिचेस डिटेंशन सेंटर से 476 कैदियों को पास के नॉर्थ काउंटी करेक्शन फैसिलिटी में स्थानांतरित किया गया। हाल ही में अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले काउंटी पालीसैड्स और ईटन फायर में आग का सबसे विकराल रूप देखा गया। इसमें 28 लोगों की मौत हो चुकी है। कई अनिवार्य निकासी आदेशों को लागू किया और हजारों संरचनाएं जलकर नष्ट हो गयीं। 

आग की इन घटनाओं ने स्थानीय समुदायों में गहरा नुकसान और भारी तबाही मचाई है। नेशनल वेदर सर्विस लॉस एंजिल्स ने बुधवार को चेतावनी दी कि दक्षिणी कैलिफोर्निया में आज दोपहर और रात भर तेज़ हवाएं चलने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्र में लगी आग को बुझाने के प्रयासों में और बाधा आएगी। मौसम विज्ञानी एरियल कोहेन ने कहा, हवाएँ इतनी तेज होंगी कि आग का विकराल रूप देखने को मिलेगा। यह एक बहुत ही अस्थिर स्थिति है और सभी को तैयार रहने की ज़रूरत है।

ये भी पढ़ें : इंडोनेशिया: बाढ़ और भूस्खलन से 17 लोगों की मौत, 13 लोग घायल, लापता लोगों की तलाश शुरू