Kanpur: शूटिंग खिलाड़ी ने दी थी CSJMU के कुलपति को धमकी, जांच में खुलासा, दोस्तों के फोन से की कॉल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय पाठक को जान से मारने की धमकी देने की घटना में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। कुलपति को धमकी मिलने के बाद पुलिस की टीमों ने जांच तेज कर दी थी। जिसके बाद कल्याणपुर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया।

पूछताछ में बताया कि उनके मोबाइल से उनके गांव में रहने वाले दोस्त ने कुलपति को धमकी दी थी। पुलिस ने फिलहाल दोनों युवकों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया। वहीं धमकी देने वाले युवक की तलाश की जा रही है, जो शूटिंग का खिलाड़ी बताया जा रहा है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक को मोबाइल पर 18 जनवरी को अलग-अलग तीन अज्ञात मोबाइल नंबरों से फोन कर अभद्रता की गई। फोन करने वाले शख्स ने उनके गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी डॉ राघवेंद्र सिंह ने कल्याणपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

कल्याणपुर एसीपी ने बताया कि जिन नंबरों से धमकी दी गई थी, जांच में सचेंडी निवासी राजू कुशवाहा और शिवा के निकले हैं। दोनों को पकड़कर पूछताछ की गई जिसपर दोनों ने बताया कि गांव के नवोदित सिंह ने उनके फोन बहाने के लेकर कुलपति को धमकी दी थी। उनके अनुसार के दर्ज मामले में सात साल से कम की सजा का प्रावधान है। इसलिए आरोपियों को निजी मुचलके पर छोड़ा गया है। साथ ही दोनों को धारा 141ए के तहत नोटिस जारी किया गया है। जल्द ही नवोदित सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा जो शूटिंग का खिलाड़ी बताया जा रहा है।

संबंधित समाचार