राजस्थान के शादीशुदा प्रेमी ने अल्मोड़ा की प्रेमिका को किया लहूलुहान

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : इधर वोटिंग खत्म हुई और ऊधर होटल में प्रेमी-प्रेमिका के बीच जूतमपैजार हो गई। होटल के बंद कमरे से तोड़फोड़ और चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लगीं। होटल के कमरे में लगा आईना तोड़कर दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में यहां-वहां खून मिला। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। युवक शादीशुदा बताया जा रहा है। 


 जानकारी के मुताबिक जयपुर राजस्थान निवासी 40 वर्षीय युवक की अल्मोड़ा में रहने वाली 25 वर्षीय युवती से दोस्ती थी। दोनों सोशल मीडिया के जरिये और मिले प्यार हो गया। दोनों ने मतदान के दिन हल्द्वानी में मिलने की योजना बनाई। युवक जयपुर से हल्द्वानी पहुंचा और ओके होटल में कमरा बुक कराया। दोपहर करीब 12 बजे दोनों होटल पहुंचे और शाम करीब पांच बजे दोनों में किसी बात को लेकर खटपट हो गई।

मामला इतना बिगड़ा कि मारपीट शुरू हो गई। दोनों ने न सिर्फ एक-दूसरे को पीटा बल्कि कमरे में भी तोड़फोड़ कर दी। कमरे में लगा सिंक, खिड़की के शीशे और आईना तोड़ डाला। युवक ने कांच से अपनी प्रेमिका पर हमला कर दिया, जिससे उसके पेट से खून निकलने लगा। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन होटल कर्मी कमरे के बाहर पहुंचे तो शोर सुन उल्टे पांव लौट गए और होटल प्रबंधन को सूचना दी। होटल प्रबंधन की सूचना पर कुछ ही देर में कोतवाल राजेश कुमार यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस कमरे में पहुंची तो फर्श पर खून की बूंदे और कांच टूटा पड़ा। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेने के साथ मौके पर पड़े कांच के टुकड़े भी कब्जे में लिए। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि दोनों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है।