शाहजहांपुर : फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के पिता का कुंडरा में हुआ अंतिम संस्कार
अंतिम यात्रा में शामिल सांसद अरुण सागर समेत तमाम राजनीतिक, सामाजिक लोगों ने जताया शोक
शाहजहांपुर/बंडा, अमृत विचार। फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का शनिवार को पैतृक गांव कुंडरा में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि राजपाल यादव के बड़े भाई श्रीपाल यादव ने दी। अंतिम संस्कार के दौरान कई नेता और हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही।
बंडा के गांव कुंडरा निवासी बॉलीवुड के फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव कुछ महीनों बीमार चल रहे थे। ब्रेन हैमरेज होने के चलते उनका ऑपरेशन बरेली के एक निजी अस्पताल में कराया गया, जहां ऑपरेशन होने के बाद अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिवार के लोगों ने उन्हें दिल्ली स्थित एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया। यहां पिता की बीमारी की सूचना मिलते ही राजपाल यादव थाईलैंड से दिल्ली स्थित एम्स हॉस्पिटल पहुंचे थे, जहां शुक्रवार सुबह उनके पिता नौरंग यादव का निधन हो गया, जिसके बाद अपने पिता का पार्थिव शरीर लेकर वह अपने पैतृक गांव कुंडरा पहुंचे । फिल्म अभिनेता के पिता के निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई । इधर शुक्रवार को जब उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो पूरे दिन भर लोगों का आना जाना लगा रहा । शनिवार सुबह होते ही कई नेताओं सहित क्षेत्रीय लोगों की आवाजाही लगी रही । उनके अंतिम संस्कार के समय फिल्म अभिनेता राजपाल यादव, उनके बड़े भाई श्रीपाल यादव, इंद्रपाल यादव, चंद्रपाल यादव, राजेश यादव, सत्यपाल यादव समेत उनके पूरे परिवार के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे । श्रीपाल यादव ने सारी रस्मों को अदा करते हुए पिता को मुखाग्नि देते हुए अंतिम विदाई दी। इस दौरान जयेश प्रसाद, रिंकू यादव, भाजपा सांसद अरुण सागर, विधायक चेतराम, ज्योत्स्ना कश्यप सहित हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर उन्हें अंतिम विदाई दी।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : छेड़छाड़ के आरोपी प्रधान अध्यापक ने शिक्षिका के पति को पीटा, वीडियो वायरल
