अयोध्या में 28 से 31 जनवरी तक सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक, हाईवे पर भारी वाहन होंगे डायवर्ट, जानें वजह
अयोध्या, अमृत विचार। महाकुंभ पर्व में मौनी अमावस्या पर्व पर पड़ने वाले दूसरे अमृत स्नान के उपरांत अयोध्या में 10 लाख से ज्यादा भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसको लेकर 28 जनवरी की शाम से गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले भारी वाहनों को डायवर्ट कर दूसरे मार्ग से रवाना किया जाएगा। यह डायवर्जन 31 जनवरी तक लागू रहेगा। वहीं, रामनगरी में सभी प्रकार के वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इन्हें शहर के चारों ओर बनीं अस्थायी पार्किगों में खड़ा कराया जाएगा।
महाकुंभ पर्व की शुरूआत से ही अयोध्या में रोजाना भारी भीड़ उमड़ रही है। ज्यादातर श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से यातायात कर रहे हैं। मकर संक्रांति पर्व पर प्रथम अमृत स्नान के बाद प्रयागराज से रामनगरी में करीब 25 हजार चार पहिया वाहन, बस आदि आए थे। अनुमान के मुताबिक इस बार यह संख्या बढ़ सकती है। श्रद्धालुओं को सुरक्षित आने व जाने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के साथ सुगम यातायात देने के लिए योजना बनायी है।
इसके तहत 28 जनवरी से 31 जनवरी तक गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों का मार्ग बदलकर उन्हें दूसरे मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। प्रशासन ने इसके लिए गोंडा, बस्ती, बाराबंकी, अंबेडकरनगर प्रशासन से संपर्क कर उन्हें व्यवस्था बनाने की बात कही है। अपने निजी साधनों से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों व रोडवेज की बसों को आने जाने से नहीं रोका जाएगा।
अयोध्या में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक
-रामनगरी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए शुक्रवार से ही चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यह रोक भीड़ रहने तक लागू रहेगी। गोरखपुर, गोंडा, प्रयागराज, वाराणसी, अंबेडकरनगर जिलों से आने वाले वाहनों को हाईवे किनारे बनी अस्थायी पार्किंगों में खड़ा कराया जा रहा है। जबकि लखनऊ की ओर से आने वाले वाहनों को उदया चौराहा, उदासीन आश्रम व लंगड़वीर चौराहे के पास बनीं अस्थायी पार्किंगों में खड़ा कराया जा रहा है। इन सभी पार्किंग स्थलों पर पकाश की समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही पुलिस, यातायातकमिर्यों के साथ होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है।
सभी बैरियरों व पार्किंग स्थलों पर यातायात पुलिस की तैनपाती की गई है। अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर स्थित सभी बाजारों, चौराहों पर भी पुलिस के साथ यातायातकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। इस मार्ग पर लिफ्टिंग वैन भी खड़ी करायी जा रही है। हाईवे पर जाम न लगे, इसके लिए यहां भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। अयोध्या धाम में पूर्व में तय डायवर्जन लागू रहेगा... एपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात।
यह भी पढ़ें:-Video: महाकुंभ पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, कहा- हम हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं
