पीलीभीत: कल्यानपुर नौगवां में पकड़ा गैस रिफ्लिंग का खेल, किराना दुकान से बरामद हुए सिलेंडर

पीलीभीत: कल्यानपुर नौगवां में पकड़ा गैस रिफ्लिंग का खेल, किराना दुकान से बरामद हुए सिलेंडर

पीलीभीत, अमृत विचार। अभी कुछ दिन पहले ही शहर से सटे ग्राम भिकारीपुर अवैध तरीके से सिलेंडर का भंडारण पकड़ा गया था। टीम ने दावा किया था कि घरेलू से कॉमर्शियल सिलेंडर में रिफ्लिंग कराई जा रही थी। इसी तरह से अब एक और मामला उजागर हुआ है। किराना की दुकान में आबादी के बीच अवैध तरीके से सिलेंडर का भंडारण करने के साथ ही कुछ लोग रिफ्लिंग का खेल कर रहे थे। एसडीएम के निर्देश पर पूर्ति विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ छापामारी की। इस दौरान रिफ्लिंग से जुड़े उपकरण और गैस सिलेंडर बरामद किए गए। पूर्ति निरीक्षक ने आरोपियों के खिलाफ गजरौला थाने में तहरीर दी है। छापामार कार्रवाई के चलते हड़कंप मचा रहा।

बता दें कि प्रशासनिक अधिकारियों को  गजरौला थाना क्षेत्र के ग्राम कल्यानपुर नौगवां में एक किराना दुकान पर अवैध तरीके से गैस सिलेंडर की रिफ्लिंग किए जाने की सूचना मिल रही थी। एसडीएम सदर महिपाल सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्ति विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक अचल राय, लिपिक सचिन शर्मा आदि टीम के साथ कल्यानपुर नौगवां गांव पहुंचे और धर्मपाल किराना स्टोर में छापा मारा। इसके बाद दुकान पर मौजूद व्यक्ति ने पहले अपना नाम प्रेमपाल बताया और सवाल जवाब करने पर असल नाम प्रेमशंकर बताया गया। टीम ने जब दुकान को चेक किया तो मौके से एचपी कंपनी के चार और इंडेन कंपनी के पांच कुल नौ गैस सिलेंडर रखे मिले।  इसके अलावा दुकान पर ही एक इलेक्ट्रानिक कांटा, गैस रिफिल करने वाला यंत्र भी रखा मिला। एक सिलेंडर रिफिल यंत्र के पास उल्टा करके रखा था। जिससे स्पष्ट हुआ कि दुकान पर ही सिलेंडर की रिफ़्लिंग चल रही थी। इस पर पुलिस बल को भी कॉल करके बुला लिया गया।  टीम ने सिलेंडर रखने से जुड़े अभिलेख मांगे तो दुकानदार नहीं दिखा सका। टीम ने गहनता से जांच की तो पता चला कि घरेलू सिलेंडर को रिफिल करके दुकानदार अधिक दाम वसूलकर बिक्री करते हुए कालाबाजारी कर रहा था।   पूरी छापामारी की वीडियो ग्राफी कराई गई। पूर्ति निरीक्षक अचल राय ने गजरौला थाने में कल्यानपुर नौगवां गांव निवासी धर्मपाल, प्रेमशंकर के खिलाफ तहरीर दी। डीएम से मिली अनुमति के बाद पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

दुस्साहस: पुलिस आने से पहले गायब कर दी रिफिल मशीन और सिलेंडर
एसडीएम के निर्देशा पर छापामारी करने पहुंची  पूर्ति विभाग की टीम के मौके पर मौजूद रहने के बावजूद आरोपी साक्ष्य मिटाने के लिए दुस्साहस कर गए।  पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपियों ने दुकान पर रखी रिफिल मशीन और एक सिलेँडर को मौके से गायब कर दिया। टीम की मानें तो उनके पास इसके वीडियो भी मौजूद हैं। इतना ही नहीं आरोपी दुकानदार ने अपने कई साथियों को भी दबाव बनाने के लिए मौके पर बुला लिया था।