Bareilly: बिजनेसमैन से 53 हजार की ठगी, ठगों ने महाकुंभ के अरैल क्षेत्र में कॉटेज बुकिंग के नाम पर लगाई चपत

Bareilly: बिजनेसमैन से 53 हजार की ठगी, ठगों ने महाकुंभ के अरैल क्षेत्र में कॉटेज बुकिंग के नाम पर लगाई चपत

बरेली, अमृत विचार। महाकुंभ के अरैल क्षेत्र में कॉटेज बुकिंग के नाम पर बरेली के इज्जतनगर निवासी व्यवसायी ऋषभ और उनके परिवार को ठगी का शिकार बनाया गया। ठग ने परमार्थ कुंभ कॉटेज के नाम पर फर्जी बुकिंग लेटर और सुविधाओं का लालच देकर 53,050 रुपये की ठगी की। ठगी के शिकार ऋषभ ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।

कैसे हुई ठगी?
ऋषभ ने बताया कि उनके पिता ने महाकुंभ में ठहरने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया। उन्हें परमार्थ कुंभ कॉटेज नामक वेबसाइट मिली, जिसमें दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर कंपनी के कॉटेज अरैल सेक्टर 25 में होने की जानकारी दी गई।

ठग ने व्हाट्सएप पर परमार्थ कुंभ मेला प्रयागराज के नाम से अकाउंट बनाकर तस्वीरें और बुकिंग की जानकारी भेजी। पिता के कहने पर ऋषभ ने दो कॉटेज के लिए 53,050 रुपये का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग के जरिए बताए गए खाते में कर दिया।

फर्जी बुकिंग लेटर और ठगी का खुलासा
बुकिंग के बाद व्यवसायी को ठग ने एक बुकिंग लेटर भेजा, जिसमें रहने के साथ खाने और नाश्ते की सुविधा की बात लिखी थी। हालांकि, बुकिंग कन्फर्म करने के बाद ठग ने फोन उठाना बंद कर दिया।

जब ऋषभ ने लेटर पर लिखे जीएसटी नंबर की जांच की, तो पता चला कि यह आदित्य बिड़ला मनी लिमिटेड का था। यह देखकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित व्यवसायी ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 12 ट्रेनें कैंसिल, ब्लॉक के कारण रेलवे ने लगाई रोक, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें