Bareilly: एंबुलेंस में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी, मरीज को लेकर जा रही थी मेरठ

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में फतेहगंज पश्चिमी के पास एक एंबुलेंस में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। एंबुलेंस में संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र के गड़ा गांव निवासी 19 वर्षीय आकाश, पुत्र राजवीर, को इलाज के लिए मेरठ ले जाया जा रहा था।

बता दें, घटना उस समय हुई जब एंबुलेंस (नंबर UP 41G 3948) टोल प्लाजा पार कर रही थी। अचानक इंजन में स्पार्किंग के कारण एंबुलेंस में आग लग गई। धुआं उठते देख चालक ने तुरंत वाहन रोका और सूझबूझ से पहले मरीज और उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला।

आग बुझाने का प्रयास
ड्राइवर और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। पुलिस को सूचना दी गई और फतेहगंज पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। जब तक आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया गया, तब तक किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

मरीज को नई एंबुलेंस में भेजा गया
पुलिस ने बताया कि मरीज को तत्काल दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था कर मेरठ के लिए रवाना किया गया। फतेहगंज के इंस्पेक्टर ने जानकारी दी कि इस घटना से मार्ग पर यातायात प्रभावित नहीं हुआ और स्थिति सामान्य बनी रही।

यह भी पढ़ें-Bareilly: बिजनेसमैन से 53 हजार की ठगी, ठगों ने महाकुंभ के अरैल क्षेत्र में कॉटेज बुकिंग के नाम लगाई चपत

संबंधित समाचार