मुरादाबाद : नर्सिंग की छात्रा ने किया सुसाइड, BJP के पूर्व महानगर अध्यक्ष के घर में लटका मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

परिवार वाले मान रहे हैं कि पढ़ाई के दबाव में उठाया आत्मघाती कदम, पुलिस ने किया मुआयना, फारेंसिक टीम ने एकत्र किए साक्ष्य

मुरादाबाद। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष के आवास पर किराये पर रहने वाली नर्सिंग की छात्रा ने फंदा से लटकर जान दे दी। सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल की पुत्री द्वारा आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि भाई का कहना है कि वह पढ़ाई के दबाव में थी।

रामगंगा विहार स्थित केसरी कुंज कालोनी में भाजपा नेता धर्मेंद्र नाथ मिश्रा के आवास पर आरएसडी नर्सिंग कालेज की छात्रा ज्योति सिंह (21) किराए पर रहती थी। सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल देवरिया के बकनी निवासी ध्रुव नारायण सिंह की पुत्री ज्योति सिंह बीएससी नर्सिंग में प्रथम वर्ष की छात्रा थी। सोमवार सुबह ज्योति को कालेज के लिए लेने के लिए उसकी सहेली आवास पर पहुंची थी। सहेली के आवाज लगाने पर दरवाजा नहीं खोलने पर उसने मकान मालिक भाजपा नेता को जानकारी दी। उन्होंने ऊपर से कमरे में देखा तो वह पंखे से फंदा लगाकर लटकी हुई थी। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। 

पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खोलकर शव को उतारा गया। पुलिस ने परिवार वालों को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराया है। नोएडा में रहने वाला भाई विनय सिंह मौके पर आ गया था। विनय ने बताया कि ज्योति को किसी ने बताया था कि नर्सिंग में बैक आ जाती है जिससे वह परेशान थी। उसकी मम्मी भी चार फरवरी को मुरादाबाद आने की तैयारी कर रही थीं। इकलौती बहन के जान देने से बातचीत के दौरान विनय के आंसू छलक आए थे। पोस्टमार्टम के बाद शव विनय के सुपुर्द कर दिया गया। रामगंगा विहार चौकी प्रभारी कुलदीप का कहना है कि मौके पर आत्महत्या के कारण ज्ञात नहीं हो सका है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कपड़ा व्यापारी के 4 साल के बच्चे का अपहरण, बेटे संग शॉपिंग करने आए थे मॉल...पत्नी के प्रेमी ने साथियों संग दिया घटना को अंजाम 

संबंधित समाचार