मुरादाबाद : कपड़ा व्यापारी के 4 साल के बच्चे का अपहरण, बेटे संग शॉपिंग करने आए थे मॉल...पत्नी के प्रेमी ने साथियों संग दिया घटना को अंजाम
मुरादाबाद। कांठ मार्ग पर विशाल मेगा मार्ट के समीप भीड़भाड़ वाले इलाके से 10-12 लोगों ने चार वर्ष के बच्चे का अपहरण करके सनसनी फैला दी है। बच्चे को छुड़ाने के लिए पिता अपहरणकर्ताओं से भिड़ गया, लेकिन चार बदमाशों ने उसे दबोच लिया और बच्चे को कार में डालकर भाग निकले। बच्चे के अपहरण का आरोप तलाकशुदा पत्नी के प्रेमी पर लगाया गया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ सीसीटीवी की फुटेज को कब्जे में लिया है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कांठ रोड पर विशाल मेगा मार्ट के आसपास कई शोरूम होने के कारण भीड़ रहती है। यहां कई फड़ भी लगे हुए हैं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में हरथला विद्यानगर निवासी मोहम्मद जुबैर अपने चार साल के पुत्र इबाद के साथ दोपहर करीब दो बजे विशाल मेगामार्ट से खरीदारी करके निकल रहे थे। बताते हैं कि इस दौरान अपहरणकर्ता वाहन स्टैंड के पास जुट गए थे। बच्चा जैसे ही स्टैंड के पास पहुंचा तो उन्होंने उसे पकड़ लिया और भागने लगे। यह देख जुबैर हक्का-बक्का रह गया और बच्चे को छुड़ाने के लिए अपहरणकर्ता से भिड़ गया। इसी दौरान छह-सात लोग आए और जुबैर को दबोच लिया। अपहरणकर्ता बच्चे को कार में बैठाकर भाग निकले। कार के निकलने पर अपहरणकर्ता के साथी भी भाग निकले। बच्चे के अपहरण से जुबैर बदहवास हो गया और मोबाइल पर पुलिस को सूचना देने के बजाय दौड़ता हुआ हरथला पुलिस चौकी पहुंचकर सूचना दी। भीड़ वाले इलाके में बदमाशों का दुस्साहस देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की है। घटना के बाद आसपास फड़ लगाने वाले भी सहम गए हैं। पुलिस ने दुकानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। कपड़ा व्यापारी जुबैर का कहना है कि अपहरणकर्ता दीपक को पहचानता है, उसके साथ दस-पंद्रह लोग और थे। उसने बच्चे के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस के मुताबिक दौलतबाग निवासी दीपक के घर दबिश दी गई थी, परंतु वह ताला लगाकर गायब मिला है। थाना प्रभारी सिविल लाइंस मनीष सक्सेना का कहना है कि सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि जुबैर की पहली पत्नी लायबा और दीपक बच्चे को ले गए हैं। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। जिसके बाद ही बच्चे को ले जाने का मकसद साफ हो पाएगा।
यह है पूरा मामला
अपहरण की सनसनीखेज वारदात के पीछे कपड़ा व्यापारी की पत्नी व उसके प्रेमी का हाथ सामने आया है। दरअसल, जुबैर का विवाह वर्ष 2019 में हुआ था। पत्नी के दीपक वाल्मीकि निवासी दौलतबाग से प्रेम संबंध थे। जुबैर के मुताबिक पत्नी को दीपक भगा कर ले गया था जिसकी उसने तहरीर थाने में दी थी। पुलिस ने पत्नी को बरामद कर लिया था, तब वह दीपक के साथ रहने पर अड़ गई थी। उसने बताया कि बेटा इबाद उसके पास ही रहता है। जबकि पत्नी ने दीपक से एक बेटे को और जन्म दिया है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : महिला अधिवक्ता से छेड़खानी, अश्लील इशारों का विरोध करने पर पीटा...6 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
