मुरादाबाद : महिला अधिवक्ता से छेड़खानी, अश्लील इशारों का विरोध करने पर पीटा...6 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद : महिला अधिवक्ता से छेड़खानी, अश्लील इशारों का विरोध करने पर पीटा...6 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद। कचहरी परिसर में महिला अधिवक्ता के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने के मामले सिविल लाइन थाने में पांच अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी पक्ष की और से महिला अधिवक्ता के खिलाफ भी गाली-गलौज मारपीट व जान से मारने की धमकी जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।  

थाना सिविल लाइन के क्षेत्र जिगर कालोनी निवासी महिला अधिवक्ता ने तहरीर देकर बताया कि गत 25 जनवरी को वह कचहरी परिसर से गुजर रही थी। तभी उसे देखकर वकील कमाल अख्तर, आशकार हुसैन, आबिद अली, मुश्तर अली और सलीम शहजादा जो पेशे से वकील हैं और एक अज्ञात साथी ने अश्लील टिप्पणी और हाथों से अश्लील इशारे करने शुरू कर दिए। आरोप है कि जब महिला अधिवक्ता ने आरोपी अधिवक्ताओं की इस हरकत का विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया।

थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने तहरीर के आधार पर पांच अधिवक्ताओं और एक अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 191 , 296, 115 व धारा 74 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी पक्ष के अधिवक्ता कमाल अख्तर की और से थाना प्रभारी को तहरीर देकर महिला अधिवक्ता के खिलाफ गाली-गलौज मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें महिला अधिवक्ता के साथ अन्य एक व्यक्ति मारूफ को आरोपी बनाया गया है। दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर फहराया झंडा, डीआरएम ने किया ध्वजारोहण