मुरादाबाद : एक मार्च से शुरू होगी 45 केंद्रों पर गेहूं खरीद, किसानों का पंजीकरण जारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पंजीकरण के लिए क्रय केन्द्रों, साइबर कैफे, किसान मित्र ऐप और सामुदायिक सेवा केन्द्र से कर सकते हैं संपर्क

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में एक मार्च से गेहूं खरीद 45 केंद्रों पर होगी। इसके लिए 1 जनवरी से किसानों का पंजीकरण चल रहा है। सरकारी केंद्रों पर गेहूं खरीद के माध्यम से किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य पारदर्शी तरीके से दिलाना उद्देश्य है।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर जिले के किसानों से गेंहू खरीद एक मार्च से शुरू होगी। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जनवरी से चल रही है। पंजीकरण के लिए किसान क्रय केन्द्रों, साइबर कैफे, किसान मित्र ऐप और सामुदायिक सेवा केन्द्रों पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष गेहूं की खरीद प्रक्रिया 1 मार्च से आरंभ होगी।

गेहूं का समर्थन मूल्य सरकार ने 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। गेहूं खरीद के लिए जिले में 45 केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इनमें खाद्य विभाग, पीसीएफ, पीसीयू, भारतीय खाद्य निगम और नेफेड संस्थाओं के क्रय केन्द्र शामिल हैं। सदर तहसील में 13, बिलारी में 20, कांठ में 5 और ठाकुरद्वारा में 7 क्रय केन्द्र संचालित होंगे। 

उन्होंने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया किसानों की सुविधा और आवश्यकता के अनुरुप सरल और सुगम बनाया गया है। किसान अपने नजदीकी क्रय केन्द्र पर संपर्क कर सकते हैं या किसान मित्र ऐप और सीएससी केन्द्रों के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। किसानों से अपील है कि वह अपने बैंक खातों की केवाईसी और एनपीसीआई अपडेट संबंधित बैंक से कराना सुनिश्चित करें। जिससे भुगतान में बाधा न आए। खरीद के दौरान किसान स्वयं या अपने नामित व्यक्ति (नामिनी) के माध्यम से भी अपनी उपज बेच सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण या खरीद प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी क्रय केन्द्र अथवा जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय दूरभाष नम्बर-9528709959, 7037299365, 8057160712 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बाइक पर खुलेआम इश्क फरमाना पड़ा महंगा, 6000 का चालान

संबंधित समाचार