बदायूं: बीएल वर्मा ने ली अखिलेश की चुटकी, बोले-गंगा मैया ने जगा दी पूर्व मुख्यमंत्री की आस्था
अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों का होगा संग्रह और विरासत का होगा सम्मान
बदायूं, अमृत विचार। पहले महाकुंभ को लेकर बुराई करते थे लेकिन जब स्नान किया तो गंगा मैया ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव में आस्था जगाई। यह उन्हें समझना चाहिए। भाजपा कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने ये बात कही। उन्होंने महाकुंभ पर कांग्रेस के पदाधिकारी के बयान पर कहा कि उनका बयान सनातन का ही नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान है। बताया कि भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृतियों को संरक्षित करना और उनकी विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा चलाए जा रहे अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान के तहत 31 जनवरी तक सभी जिलों में उन व्यक्तियों को चिंह्नित किया जाएगा जिनके पास पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़ी कोई स्मृति हो। इसमें किताबें, ऑटोग्राफ, अखबार की कतरनें, तस्वीरें, वीडियो और ऑडियो सामग्री शामिल हैं। अभियान में उन कार्यकर्ताओं और व्यक्तियों को जोड़ा जाएगा, जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के साथ आरएसएस, भाजपा या जनसंघ में काम किया। इसके अलावा अटल जी पर लिखी गई पुस्तकों और लेखों को एकत्रित कर सूचीबद्ध किया जाएगा। इन सामग्रियों का प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।
एक माह तक होगा अटल विरासत सम्मेलन
भाजपा 15 फरवरी से 15 मार्च तक सभी जिलों में अटल विरासत सम्मेलन करेगी। जिसमें जिले के प्रबुद्ध जन, विशिष्ट व्यक्ति और पूर्व प्रधानमंत्री के प्रशंसकों को आमंत्रित किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान साथ पूर्व प्रधानमंत्री के साथ कम कर चुके वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। उनकी कविताओं, भाषणों और जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। अभियान न सिर्फ अटल की स्मृतियों को संरक्षित करने का प्रयास है, बल्कि उनके जीवन, कृतित्व और जनसेवा के प्रति उनके समर्पण को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित कर उनकी विरासत को सहेजने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस नंबर पर भेज सकते हैं तस्वीरें
केंद्रीय राज्यमंत्री ने आह्वान किया कि जिनके पास पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़ी हुई कोई भी स्मृति जैसे कागजी, ऑडियो, वीडियो उपलब्ध हो या वह सभी वरिष्ठ जन जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के साथ कम किया हो, वह सभी भाजपा कार्यालय के नंबर 9717943210 पर संपर्क करें। जहां संकलन करके स्मृतियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा सके। इस अवसर पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, शैलेंद्र मोहन शर्मा, मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - बदायूं: पहले तलाक दिया फिर सालों तक किया रेप, अब अदालत ने दिया ये आदेश
