मुरादाबाद: जानवर भगाने को खेत में रखा बम फटा, चपेट में आकर दो बच्चे झुलसे
सीओ और थाना प्रभारी ने अस्पताल में पहुंचकर घायल बच्चों का हाल जाना
पाकबड़ा, अमृत विचार। खेत में आलू बीनने के लिए गए बच्चों के पास अचानक से बम फट गया। जिससे दोनों बच्चे बुरी तरह से झुलस गए। खेत में काम कर रहे परिजनों ने देखा तो घबरा गए। आनन फानन में बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंच गए। दोनों बच्चों को लाइनपार क्षेत्र में अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। बम फटने की सूचना पर थाना प्रभारी एवं सीओ हाईवे अस्पताल में बच्चों को देखने के लिए पहुंच गए।
थाना क्षेत्र के गांव करनपुर में शाहीन पुत्र मोहम्मद हुसैन ने अपने खेत को संभल के निवासी ताहिर को ठेके पर दे दिया था। ताहिर ने खेत में आलू बो रखे थे। मंगलवार की शाम को आलू की खेत से जुताई कर उन्हें निकाला जा रहा था। गांव के काफी लोग वहां आलू बीन रहे थे। आलू बीनते हुए कुलदीप (13) पुत्र विजयपाल, रॉबिन (8) पुत्र अमित की नजर मेढ पर रखी बंद थैली पर पड़ी। तभी दूर से रॉबिन ने थैली पर एक पत्थर मार दिया। पत्थर लगने के बाद जब उसमें कुछ नहीं हुआ तो दोनों बच्चे थैली के पास पहुंच गए। तभी अचानक से बम फट गया। बम फटने की आवाज आसपास आलू बीन रहे लोगों ने सुनी तो देखा कि दोनों बच्चे झुलसे हुए खेत में पड़े थे। लोगों ने दोनों बच्चों को उठाया और लाइनपर क्षेत्र के वर्धमान अस्पताल में भर्ती करा दिया। बम फटने की सूचना से हड़कंप मच गया लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली तो थाना प्रभारी विनोद कुमार एवं सीओ हाईवे अंकित कुमार बच्चों को देखने के लिए अस्पताल पहुंच गए।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि अभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। इसकी जानकारी की जाएगी कि खेत में बम कहां से आया है।सीओ हाईवे अंकित कुमार ने बताया कि बम कहां से आया इसकी जानकारी की तो पता चला कि आलू के खेतों में जानवर आ जाते हैं जिससे वह बहुत ज्यादा नुकसान करते हैं। उसकी वजह से विस्फोटक रख दिया जाता है जिसकी चपेट में बच्चे आ गए।
