पीएम मोदी का दिल्लीवासियों से वादा, भाजपा सरकार बनी तो राजधानी दुनिया का एक मॉडल शहर बनेगी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजधानीवासियों से वादा किया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सरकार में आने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसे एक देश के ‘माॅडल शहर’ के रूप में विकसित करेगी।

पीएम मोदी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के करतारनगर क्षेत्र में पार्टी द्वारा आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली में सत्तारूढ आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को पूरी तरह विफल और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया। श्री मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी के मततादताओं को आप और कांग्रेस दोनों के प्रति आगाह करते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियां परदे के पीछे मिली हुई हैं।

उन्होंने दिल्ली में सरकार चला रहे दल आप के लिए आपदा की संज्ञा दोहराते हुए कहा कि उसके विधायकों के प्रति दिल्ली की जनता में जबरदस्त नाराजगी है और उसकी कोशिश है कि जिस क्षेत्र में उसके प्रत्याशी हार रहे हों वहां कांग्रेस जीते ताकि चुनाव के बाद दोनों मिल कर सरकार बना लें।

प्रधानमंत्री ने आप सरकार को देश में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की अवहेलना करने वाली अनूठी सरकार बताते हुए कहा कि उसने अपनी कलई उतरने के डर से अपने कामों के बारे में प्रस्तुत कैग की रिपोर्टों को जतना की आंख से दूर रखा। श्री मोदी ने अपने भाषण का प्रारंभ में प्रयागराज में मौनी अमावस्य स्नान पर भगदड़ की घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा। उन्होंने हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

 

संबंधित समाचार