अल्मोड़ा के बाल सुधार गृह से नेपाली किशोर फरार

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार: अल्मोड़ा के बाल सुधार गृह पांडेखोला से बुधवार सुबह एक किशोर सुरक्षा कार्मिकों को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने कई जगह दबिश दी, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा।


 जानकारी के अनुसार, दार्चुला, नेपाल हाल पिथौरागढ़ निवासी एक किशोर पर पिथौरागढ़ जिले में चोरी समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। न्यायालय के आदेश के बाद से अल्मोड़ा बाल सुधार गृह लाया गया था। इस किशोर के साथ ही तीन अन्य नाबालिगों को भी कड़ी सुरक्षा में रखा गया। मंगलवार देर रात तक सब कुछ ठीक था।

बुधवार सुबह इनमें से एक किशोर गायब मिला तो हड़कंप मच गया। सुधार गृह के कर्मचारी काफी देर तक अपने स्तर से किशोर की खोजबीन करते रहे। कामयाब न होने पर कोतवाली पहुंचकर सूचना दी। इस घटना के बाद बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। बाल सुधार गृह के अधीक्षक शंकर सिंह अधिकारी का कहना है कि फरार किशोर की तलाश की जा रही है। पुलिस को सूचना दे दी गई है।

संबंधित समाचार