कासगंज : स्पोर्ट्स हॉस्टल में प्रवेश को जनपद स्तरीय ट्रायल का कार्यक्रम घोषित
सभी ट्रायल स्पोर्ट्स स्टेडियम सोरोंजी में किए जाएंगे आयोजित
कासगंज, अमृत विचार। खेल निदेशायल के निर्देशानुसार स्पोर्ट्स हॉस्टल में प्रवेश के लिए ट्रायल कराए जाने के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिनमें खिलाड़ी अपने खेल और तिथि के अनुसार ट्रायल में प्रतिभाग कर सकेंगे। जनपद स्तरीय ट्रायल स्पोर्ट्स स्टेडियम सोरोंजी में आयोजित किया जाएंगे। ट्रायल के लिए आवेदन खेल साथी पोर्टल या पर www.khelsathi.in पर लॉगिन करके किया जा सकता है।
जिम्नास्टिक एवं तैराकी आयु 12 वर्ष के लिए बालक वर्ग का ट्रायल 20 फरवरी को और बालिका वर्ग का ट्रायल 22 फरवरी होगा। हॉकी, वालीबाल, फुटबाल, बैडमिंटन, टेबुल टेनिस आयु 15 वर्ष के लिए जनपद स्तरीय ट्रायल बालक वर्ग के 20 फरवरी को और बालिका वर्ग के 22 फरवरी को होंगे। क्रिकेट बालक वर्ग 15 वर्ष के लिए ट्रायल 21 फरवरी को आयोजित किए जाएंगे। कबड्डी, बास्केटबाल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, जूडो, हैंडबाल आयु 15 वर्ष के बालक वर्ग का ट्रायल 24 फरवरी को और बालिका वर्ग का ट्रायल 25 फरवरी को होगा।
उप क्रीड़ाधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि जनपद स्तरीय ट्रायल में विजेता खिलाड़ी मंडल स्तर पर प्रतिभाग करेंगे, जहां से विजयी होने पर राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना होगा। राज्य स्तरीय ट्रायल में सफल होने पर स्पोर्ट्स हॉस्टल में प्रवेश मिलेगा। फिजिकल फिटनेस टेस्ट में 100 मीटर रेस, शटल रन, बॉल थ्रो, स्टेडिंग, ब्राड जंप में उत्तीर्ण खिलाडि़यों को स्किल टेस्ट चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। जन्म प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है। ट्रायल के लिए खेल साथी पोर्टल या पर www.khelsathi.in पर लॉगिन कर ऑन लाइन आवेदन किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें - कासगंज : अमांपुर से नगला गुलरिया सड़क के चौड़ीकरण का कार्य हुआ शुरू
