भगदड़ के बाद सीएम योगी का बड़ा फैसला: अब इन दो आईएएस अफसरों को दी महाकुंभ की जिम्मेदारी, 2019 अर्धकुंभ में किया था कमाल
लखनऊ। यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से चल रहे महाकुंभ में बुधवार को मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत के बाद प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा बदलाव करते हुए दो सबसे भरोसेमंद आईएएस अफसरों को को महाकुंभ भेजा है। भगदड़ की घटना से सरकार बेहद आहत है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसस घटना से बेहद भावुक दिख रहे हैं।
ऐसे में सीएम योगी ने अब अपने दो सबसे भरोसेमंद आईएएस अधिकारी आशीष गोयल और भानु गोस्वामी को महाकुंभ की व्यवस्था देखने के लिए भेजा है। जो बेहद अनुभवी हैं, सरकार ने 2019 में प्रयागराज में ही आयोजित अर्धकुंभ के इंतजाम की जिम्मेदारी इन्हीं दोनों अधिकारियों को सौंपी थी। दोनों अधिकारियों ने उस वक्त बेहतरीन तरीके से इंतजाम किए थे।
2019 अर्धकुंभ में आशीष गोयल और भानु गोस्वामी की जोड़ी ने विजय किरण आनंद के साथ मिलकर पूरी व्यवस्था संभाली थी। भानु गोस्वामी तब डीएम और प्रयागराज प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन थे। जबकि आशीष गोयल इलाहाबाद (प्रयागराज) के कमिश्नर और अर्धकुंभ मेला के प्रभारी थे। इसके साथ पांच और विशेष सचिव रैंक के अधिकारियों को कुंभ भेजा गया है, जिनके पास प्रयागराज में कुंभ को मैनेज करने का अनुभव रहा है।
