महाकुंभ भगदड़‌ में गोंडा के एक और श्रद्धालु की गयी जान, जेब में मिले कागजात से हुई पहचान

प्रयागराज प्रशासन ने डीएम को दी सूचना

महाकुंभ भगदड़‌ में गोंडा के एक और श्रद्धालु की गयी जान, जेब में मिले कागजात से हुई पहचान

गोंडा, अमृत विचार। प्रयागराज कुंभ मेले में हुई भगदड़ में गोंडा के एक और श्रद्धालु के मौत की पुष्टि हुई है। मृतक की जेब से मिले कागजात से उसकी पहचान नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर हरवंश के रहने वाले सुरेश कुमार के रूप में हुई। पहचान होने के बाद प्रयागराज जिला प्रशासन ने इसकी जानकारी डीएम नेहा शर्मा को दी। डीएम के निर्देश पर कोतवाली पुलिस म‌ृतक के घर पहुंची और घटना की जानकारी दी। इस सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। बृहस्पतिवार की सुबह परिजन एंबुलेंस से शव लेकर गांव लौटे।   

नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर हरवंश के निवासी सुरेश कुमार(35) कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। मंगलवार की देर रात हुई भगदड़ में भीड़ ने उन्हें कुचल दिया और उनकी मौत हो गयी। मेडिकल कालेज में मृतक सुरेश का शव रखा गया था लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी थी। तलाशी के दौरान मृतक सुरेश की जेब से मिले कागजात से उनकी पहचान हुई। इस पर प्रयागराज प्रशासन ने जिलाधिकारी को घटना की जानकारी दी।

cats

डीएम के निर्देश पर नगर कोतवाली पुलिस ने मषतक के घर पहुंचकर हादसे की खबर दी और परिजनों को प्रयागराज भेजा। बृहस्पतिवार की सुबह परिवार के लोग सुरेश कुमार का शव लेकर गांव लौटे तो परिवार में कोहराम मच गया। इसके पहले हादसे में ‌जिले के रहने वाले दो श्रद्धालुओं ननकन निवासी रुपईडीह व तरबगंज के शीशौ निवासी राम नरेश के मौत की पुष्टि हो चुकी है। 

केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव ने पीड़ित परिवारों को बंधाया ढाढ़स

प्रयागराज कुंभ में हुए हादसे पर शोक जताते हुए केंद्रीय विदेश, वन, पर्यावरण एव जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने अपने निजी सचिव राजेश सिंह को पीड़ित परिवारों के घर भेजा। मंत्री प्रतिनिधि ने मृतक सुरेश कुमार व ननकन के परिवार से मुलाकात की और घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें ढाढ़स बंधाया।

उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। इस दौरान उनके साथ लक्ष्मणपुर हरवंश निवासी भाजपा आईटी विभाग संयोजक शंशाक मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि राजू यादव, अनूप श्रीवास्तव, पिंकू समेत सहयोगी नरसिंह, बब्बू सिंह बिसेन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-भगदड़ के बाद सीएम योगी का बड़ा फैसला: अब इन दो आईएएस अफसरों को दी महाकुभ की जिम्मेदारी, 2019 अर्धकुंभ में किया था कमाल