कासगंज: राजस्थान के गंगापुर सिटी तक टकनपुर-मथुरा ट्रेन चलाने की मांग
राजस्थान विधान सभा के उप नेता रेल मंत्री को लिखा पत्र
कासगंज, अमृत विचार। राजस्थान विधान सभा के उपनेता प्रतिपक्ष ने भारत सरकार के रेल मंत्री को पत्र लिखकर टकनपुर, मथुरा सवारी गाडी को गंगापुर सिटी तक चलाए जाने की मांग की है। उन्होंने इसे धार्मिक और औद्योगिक दृष्टकोण से महत्वपूर्ण बताया है। डीआरएम ने मुख्य वाणिज्य निरीक्षक से आख्या रिपोर्ट मांगी है।
राजस्थान विधान सभा के उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा ने भारत के रेल मंत्री अश्वनी वैभव को पत्र लिखकर कहा है कि पूर्वोत्तर रेलवे इज्ज्तनगर मंडल द्वारा टकनपुर से मथुरा छावनी के मध्य वाया पीलीभीत, बरेली, बदायूं, सोरों, कासगंज, हाथरस सवारी गाड़ी का संचालन किया जाता है। यह गाड़ी मथुरा छावनी पर 5:50 मिनट का होल्ड करती है। लिहाजा मथुरा छावनी पर कुल ठहराव के समय का उपयोग करते हुए गाड़ी मथुरा छावनी से गंगापुर सिटी तक चलाई जाए। जिससे राजस्थान के गंगापुर सिटी, करौली, भरतपुर, जिलों की आम जनता को धार्मिक महत्व के शहर मथुरा, सोरों एंव व्यापारिक दृष्टिकोण से भी लाभ मिलेगा। विधान सभा के उपनेता के पत्र को संज्ञान में लेते हुए इज्जतनगर के डीएआरएम ने मुख्य वाणिज्य निरीक्षक से आख्या रिपोर्ट तलब की है। राजस्थान के उपनेता प्रतिपक्ष की इस मांग का शहर के व्यापारी नेता जितेंद्र वार्षणेय, अखिलेश अग्रवाल, दीपक गुप्ता, सुरेश चंद्र वार्षणेय, सतीश गुप्ता, कृष्ण मुरारी दरगढ़ ने समर्थन किया है।
ये भी पढ़ें - कासगंज: SDM और खनन अधिकारी ने मारा छापा, अवैध खनन कर रहे 7 ट्रैक्टर और 1 जेसीबी पकड़ी
