लखीमपुर खीरी: संकटा देवी मार्ग पर चला अतिक्रमण अभियान, ठेले वालों में मची खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के सबसे अधिक व्यस्त संकटा देवी मार्ग पर शुक्रवार की सुबह ट्रैफिक पुलिस ने नगर पालिका कर्मचारियों के साथ अभियान चलाया और सड़क पर रखा सामान व ठेले खोमचे हटवाए।
 
शहर का संकटा देवी मार्ग प्रमुख मार्ग है। इस मार्ग पर मां संकटा देवी का मंदिर है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन पूजा अर्चना करने आते जाते हैं। श्रीराम चौराहा से लेकर संकटा देवी पुलिस चौकी तक मार्ग अतिक्रमण की चपेट में आ गया था। दुकानदार सड़कों तक अपना सामान रख रहे थे। इसके अलावा ठेले व खोमचे भी खड़े होने के कारण पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी। ट्रैफिक पुलिस ने कई बार अतिक्रमण हटवाने की कोशिश की, लेकिन दुकानदार सामान हटाने के बाद दोबारा रख लेते थे। शुक्रवार को टीएसआई हरमीत सिंह ने नगर पालिका ईओ संजय प्रसाद के साथ मिलकर अभियान चलाया और सड़कों पर रखा सामान हटवाया। दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

संबंधित समाचार