बदायूं: शराब के नशे में पड़ोसी की क्रूरता, बच्ची का हाथ तोड़ दिया

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

उझानी,अमृत विचार। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव संजरपुर बालजीत निवासी किरन पत्नी अजय चौहान ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि पति बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। पड़ोसी शराब के नशे में आता हैं और गाली-गलौज करता हैं। महिला ने गाली देने का विरोध किया। 

आरोप है कि शराब के नशे में धुत युवक और उनके दो परिजनों ने महिला के घर पर पत्थर फेंके। विरोध करने पर लाठी-डंडे से मारपीट की। इससे उनकी 12 साल की बेटी आराधना का हाथ टूट गया। आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे उन्हें बचाया। शिकायत के बाद पुलिस ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया। इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं दूसरे पक्ष के देवेंद्र सिंह कठेरिया ने एसएसपी से शिकायत करके बताया कि वह पुलिस को तहरीर देने गए तो पुलिस ने उन्हें बैठा लिया। ग्राम प्रधान अरविंद सिंह उपाध्याय के कोतवाली पहुंचने पर उन्हें छोड़ा गया।

संबंधित समाचार