Milkipur by-election: मिल्कीपुर की जनता अपमान का बदला लेने के लिए आतुर, बोले मंत्री जेपीएस राठौर
मिल्कीपुर के चौमुखी विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी को जितायें: करुणाकर

मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या के राजा राम है, सांसद चुने के बाद अपने को राजा घोषित कर लेना अयोध्या की जनता का इससे बड़ा अपमान और कोई नहीं हो सकता। यह विचार प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने पूर्व कार्यवाहक जिला पंचायत अध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय के संयोजन में इछोई गांव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि अपने इस अपमान का बदला लेने के लिए सांसद के पुत्र को धूल चटाने के लिए मिल्कीपुर की जनता ने मन बना लिया है। सपा परिवारवाद और जातिवाद में विश्वास रखती है, जबकि भाजपा राष्ट्रवादी विचारधारा की पोषक है। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए गरीबों के कल्याण के लिए तमाम योजनाएं लागू हैं, जिसका लाभ उनको मिल रहा है। आज समाज के बहुसंख्यक लोग भाजपा के साथ खड़े हैं।
प्रदेश की योगी सरकार ने माफिया पर कार्यवाही करके प्रदेश को भय मुक्त कर दिया। पूर्व कार्यवाहक जिला पंचायत अध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय ने कहा कि मिल्कीपुर के चौमुखी विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से जितायें। संचालन देव कुमार दुबे ने किया। व्यवस्थापक यशवंत कुमार प्रधान इछोई रहे।
जनसभा में काशीराम पांडे, बब्बन शुक्ला, चंद्रपाल मिश्रा, राकेश तिवारी, राम प्रकट रावत, राममिलन शुक्ला, विजय शुक्ला, रामप्रताप मिश्रा, प्रेम नारायण, राहुल शुक्ला, उमेश मिश्रा, आसाराम रावत, रमेश कोरी, राजितराम, महेंद्र कुमार वर्मा मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-Budget 2025: केंद्रीय बजट के मुख्य बिन्दु, एक नजर में ....