Kanpur में कारोबारी बोले- इंफ्रास्ट्रक्चर सुधरे तो फले-फूले व्यापार, इन चीजों की उठाई मांग...

Kanpur में कारोबारी बोले- इंफ्रास्ट्रक्चर सुधरे तो फले-फूले व्यापार, इन चीजों की उठाई मांग...

कानपुर, अमृत विचार। व्यापारियों और कारोबारियों ने केंद्रीय बजट में शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की उम्मीद पूरी होने का अनुमान लगाया है। व्यापार की मजबूती के लिए यातायात जाम को कम करने के लिए फ्लाईओवर निर्माण, नई हवाई सेवाएं, नाइट लैंडिंग की सुविधा जैसी सुविधाएं मिलने की मांग पर बल दिया है। इसके अलावा जीएसटी को भी सरल किए जाने उम्मीद जताई है। 

ऑनलाइन व्यापार पर सरकार के कदम का इंतजार है। बजट को लेकर अमृत विचार के साथ संवाद में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष गुरजिंदर सिंह ने बजट में सरकार से व्यापारियों के हित में कदम उठाने की उम्मीद जताई। राजेश आहूजा, तेजंदर सिंह, अतुल ओमर, उमाकांत शर्मा, मनीष वंसदानी, मयंक सलूजा, हरीश रामचंदानी, भूपेंद्र सिंह, वसीमुद्दीन वारसी, अतहरउद्दीन, राजेंद्र खन्ना, रमन गुप्ता व सत्य नारायण खन्ना ने कहा कि शहर की खराब यातायात व्यवस्था का असर बाजार पर पड़ रहा है। 

खरीदार जाम की समस्या के चलते बाजार तक आना ही नहीं चाहता। इसके हल के लिए बजट में फ्लाई ओवर और एलिवेटेड रोड के लिए धन का प्रावधान होने की उम्मीद है।  बड़े कारोबारियों को आकर्षित करने के लिए एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग और कोलकाता सहित प्रमुख शहरों के लिए कनेक्टिंग व सीधी फ्लाईट की मांग भी व्यापारियों की ओर से की गई। 

व्यापारियों का कहना है कि यदि जीएसटी को सरल न किया गया तो व्यापार बुरी तरह प्रभावित होगा। आज स्थिति यह है कि जीएसटी से व्यापार बंदी की कगार पर पहुंच गया है। व्यापारियों की ओर से बजट में ऑनलाइन बाजार पर अतिरिक्त टैक्स लगाने या फिर व्यापारियों को भी 24 घंटे दुकान खोलकर व्यापार करने जैसे अप्रत्यक्ष प्रावधान होने की उम्मीद है। 

मिल कंपाउंड में केंद्र की मांग

व्यापारियों ने दिल्ली प्रगति मैदान की तर्ज पर शहर में ‘कानपुर व्यापार व उद्यम प्रगति केंद्र’ खोले जाने की भी मांग बजट में पूरी होने की उम्मीद जताई है। कहा कि यह केंद्र किसी भी बंद पड़ी मिल के कंपाउंड में शुरू किया जा सकता है। इस तरह के केंद्र खुलने के बाद शहर के कारोबार को एक्सपोजर मिलेगा। एक ही जगह पर कारोबारी अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर सकेंगे। बाहरी कारोबारी एक ही जगह पर आकर उत्पादों को पसंद कर ऑर्डर दे सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Kanpur के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने मांगे 114 करोड़, शासन को लिखा पत्र, बताईं मरीजों को होने वाली असुविधाएं