Kanpur के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने मांगे 114 करोड़, शासन को लिखा पत्र, बताईं मरीजों को होने वाली असुविधाएं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। हैलट अस्पताल में आने वाले मरीजों को बैठने में दिक्कत न हो, जांच और इलाज अधिक जटिलताओं से भरा न हो, इसके लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने शासन को पत्र लिखकर 114 करोड़ रुपये के उपकरणों की मांग की है। कॉलेज प्रशासन को आम बजट में मरीजों की सुविधा को देखते हुए यह मांग पूरा होने की उम्मीद है।

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल से संबद्ध मुरारी लाल चेस्ट, बाल रोग, जच्चा-बच्चा व संक्रामक रोग अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन तीन हजार के करीब मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। कभी-कभी यह संख्या और अधिक हो जाती है। भीड़ होने की वजह से कई बार मरीजों को स्ट्रेचर ही देखना पड़ जाता है और उनके तीमारदारों को जमीन पर बैठना पड़ता है। 

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला व हैलट अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ.आरके सिंह ने अस्पताल का वृहद निर्माण कराने और आधुनिक उपकरणों के साथ, कुर्सी, मेज, स्ट्रेचर, व्हीलचेयर, कूलर आदि की मांग की है। इसके लिए 114 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। 

यह भी पढ़ें- कानपुर में चमड़ा उद्योग के कारोबारियों को सरकार से बड़ी उम्मीद, कहा ये...

 

संबंधित समाचार