पुलिस चलाएगी ऑपरेशन मंजनू, पकड़े जाएंगे मनचले युवक

पुलिस, ऑपरेशन मंजनू, मनचले युवक, रुद्रपुर, न्यूज अमृत विचार, न्यूज रुद्रपुर,
-सप्ताह में दो बार मनचलों की होगी धरपकड़
-विद्यालय, कॉलेज के बाहर तैनात होगी पुलिस
रुद्रपुर, अमृत विचार: शहर के स्कूल, कॉलेजों के बाहर खड़े होकर युवतियों पर फब्तियां कसने वाले मनचलों के खिलाफ पुलिस ने अब ऑपरेशन मजनू चलाने का निर्णय लिया है। इसका खाका तैयार करते हुए एसएसपी ने अधीनस्थों को आदेशित भी कर दिया है। अब देखना यह है कि पुलिस द्वारा बिछाए जाल में कितने मनचले फंसते हैं। पुलिस का मानना है कि इस प्रकार की मुहिम में मनचलों को सबक सिखाया जाएगा ताकि छात्राएं बेफ्रिक होकर शिक्षा ग्रहण कर सकें।
पुलिस कुछ दिनों से बालिकाओं के स्कूल-कॉलेजों के बाहर युवक बाइक से स्टंट करते हुए टशन दिखाते हैं या फिर आने-जाने वाली छात्राओं पर फब्तियां कसते हुए अपनी ओछी मानसिकता का परिचय देते हैं। इस प्रकार की शिकायत मिलने के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अब जनपद स्तर पर ऑपरेशन मजनू अभियान चलाने का निर्णय लिया है। जिसका खाका तैयार कर लिया गया है। एसएसपी के आदेश के बाद अब सप्ताह में दो बार संबंधित थाना-चौकी पुलिस की महिला व पुरुष सिपाही अब सादी वर्दी में कॉलेज-स्कूल के बाहर सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे।
जब कोई मनचला युवती से छेड़छाड़ या फब्तियां कसते हुए पाया जाएगा तो पुलिस मनचले को हिरासत में लेकर सबक सिखाएगी और उसके परिजनों को बुलाकर शपथ पत्र भरवाते हुए पुलिस एक्ट में चालान भी काटा जाएगा। इसके अलावा कॉलेज में शिक्षारत छात्राओं को एक मोबाइल नंबर भी दिया जाएगा। जिस पर छात्रा गोपनीय सूचना या फिर प्रताड़ना की शिकायत कर सकती है और पुलिस की गठित टीम फौरन मौके पर जाकर छात्रा की सहायता करेगी और मनचलों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएगी। अब देखना यह है कि पुलिस की मुहिम कितनी कारगर साबित होगी। इससे यह तो साफ हो गया है कि अब मनचले युवकों की खैर नहीं होगी।
स्कूल-कॉलेजों के बाहर पुलिस समय-समय पर अभियान चलाती रहती है और शिकायती पत्र मिलने के बाद कार्रवाई भी करती है, लेकिन ऑपरेशन मजनू सप्ताह में दो बार चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य यह होगा कि छात्राएं बेफ्रिक होकर अपनी शिक्षा ग्रहण कर सकती है और जो युवक अमर्यादित हरकतें करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से लेकर उसे सबक सिखाया जाएगा। अधीनस्थों को समय-समय पर मुहिम चलाने का आदेश भी जारी कर दिया है।-मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर