मुरादाबाद: मां निकली अपने डेढ़ साल के बच्चे की सौदागर...अपहरण की कहानी थी झूठी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले के कांठ थाना क्षेत्र में डेढ़ साल के बच्चे की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है। बिजनौर के धामपुर क्षेत्र में रहने वाली युवती ने पहले अपने बच्चे का 50 हजार में सौदा किया और फिर अपहरण का नाटक  रचा। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया तो बच्चे के बेचने और खरीदने का खुलासा हुआ। पुलिस ने युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

बिजनौर जिले के धामपुर की नई बस्ती, चांद मस्जिद की रहने वाली सोनी परवीन ने 29 जनवरी को बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोनी ने पुलिस को बताया कि वह जरूरी कार्य से कांठ आयी थी, जहां मुख्य मार्ग पर बाइक सवार दो युवक उसका बच्चा छीनकर ले गए। पुलिस ने बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और संदिग्ध मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगा दिया। सर्विलांस के माध्यम से पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस ने अनिल पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम साहूपुरा थाना धनौरा अमरोहा तथा सोनू उर्फ रोबिनसन पुत्र यूनधन निवासी रतनपुरा थाना नौगावां सादात को गिरफ्तार करके घटना के बारे में पूछताछ की। जिसमें बच्चे को खरीदने तथा बेचने का खुलासा हुआ।

एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि ग्राम अहरोला तेजवन थाना गजरौला निवासी बृजेश पुत्र महेंद्र के पांच बेटियां हैं। उसे पुत्र की चाहत थी इसलिए उसने सोनू उर्फ रोबिनसन से बच्चा खरीदने की बात की । रोबिनसन ने 70 हजार रुपये में बच्चा दिलाने का सौदा कर लिया । कई दौर की बातचीत के बाद सोनी 50 हजार रुपये में बच्चा  देने को तैयार हो गई । सोनी बच्चा देने के लिए कांठ आयी  तथा अनिल व सोनू भी बाइक से आए  और पैसे देकर बच्चा ले गए। उसके बाद ही सोनी ने अपहरण की शिकायत थाने में कराई । उन्होंने बताया कि घटना का खुलासा होने पर सोनी को बच्चा बेचने तथा बृजेश पुत्र महेंद्र सिंह को बच्चा खरीदने का आरोपी बनाया है।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार फर्म कर्मी की मौत, ड्यूटी करने जा रहे थे...लाकड़ी बाईपास पर हुआ हादसा

संबंधित समाचार