कासगंज: सर्राफ की दुकान से चोर पांच लाख के जेवर लेकर हुए चंपत

अलमारी का तोड़कर निकाल ले गए आभूषण, रास्ते में फेंकी अलमारी

कासगंज: सर्राफ की दुकान से चोर पांच लाख के जेवर लेकर हुए चंपत

कासगंज, अमृत विचार। कोतवाली पटियाली क्षेत्र के थाना गांव कस्बे में शुक्रवार की रात चोरों ने एक सर्राफा कारोबारी की दुकान में चोरी कर ली। सर्राफा कारोबारी की दुकान का शटर तोड़कर दुकान में घुसे और चोर दुकान में रखी अलमारी ले गए। रास्ते में अलमारी के ताले को तोड़कर आभूषण निकाल ले गए और अलमारी को रास्ते में फेंक गए। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। लगभग पांच लाख के आभूषण चोरी होने के आशंका जताई जा रही है।

थाना गांव कस्बा निवासी भास्कर गुप्ता मकान के ऊपरी मंजिल में रहते हैं और नीचे परचूनी व सर्राफा का कारोबार करते हैं। शुक्रवार की रात लगभग एक बजे उनकी दुकान के शटर को चोरों ने काट लिया। चोर अलमारी को लेकर निकल गए। जब वह रात को उठे तो उन्हें चोरी होने की जानकारी मिली। उन्होंने छत पर खड़े होकर शोर मचाया। आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गए। लोगों ने आस-पास चोरों की तलाश की। रास्ते में अलमारी पड़ी मिल गई। जिसका ताला तोड़कर चोर उसमें रखे आभूषण चोरी कर ले गए। व्यापारी भास्कर गुप्ता ने करीब 5 लाख रुपये से अधिक के जेवर और नकदी चोरी होने की आशंका जताई है। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: बजट में सबकुछ अच्छा लेकिन ओपीएस का जिक्र तक नहीं किया

ताजा समाचार