बदायूं: पहले बिजली के तार काटे फिर नशा सुंघाकर लाखों के माल पर किया हाथ साफ

बदायूं: पहले बिजली के तार काटे फिर नशा सुंघाकर लाखों के माल पर किया हाथ साफ

उसहैत, अमृत विचार। चोरी की घटनाएं नहीं थम रही हैं। ज्यादातर चोरियों का पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही है। अब चोरों ने थाना उसहैत क्षेत्र के गांव केशौपुर के तीन घरों को निशाना बनाया। बिजली के तार काटकर सप्लाई बंद की। एक परिवार के छह सदस्यों को नशा सुंघाया और नकदी समेत लाखों के आभूषण चोरी कर लिए। पीड़ित परिवारों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। 

गांव केशौपुर में गुरुवार रात डेयरी संचालक सुरेंद्र पुत्र महिपाल अपने पिता, भाई-भाभी, पत्नी व बच्चों के साथ घर पर सो रहे थे। कुछ लोग बरामदा और कुछ कमरे में सोए थे। आरोप है कि रात में चोरों ने बिजली का तार काटकर सप्लाई बंद की। अंधेरे का फायदा उठाकर छत के सहारे घर में घुस आए। सभी को नशा सुघा दिया। बरामदा में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर 25 हजार रुपये नकद, सोने का हार, एक चेन, एक जोड़ी कुंडल, एक अंगूठी आदि चोरी कर लिए। घर का दरवाजा खोलकर भाग गए। दूसरी घटना सजात अली पुत्र नन्हें के घर पर हुई। उनके घर की पहली मंजिल के कमरे का ताला तोड़कर सेफ और तीन बक्सों से सोने का झूमर, मांग टीका, एक जोड़ी झाले, सोने की एक अंगूठी चोरी कर ली। तीसरी घटना कामिल पुत्र छुट्टन के घर की है। चोरों ने उनकी मां के कमरे का ताला तोड़ा। सोने-चांदी के आभूषण रखा बक्सा उठाकर ले गए। पीतल के बर्तन भी चोरी कर लिए। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस ने मौका मुआयना किया। पीड़ितों ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की है। हल्का इंचार्ज दुरेश कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिली थी। जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: शराब के नशे में पड़ोसी की क्रूरता, बच्ची का हाथ तोड़ दिया