Fatehpur: महिला ने संदिग्ध हालत में लगाई फांसी, पिता बोले- इस वजह से ससुरालीजनों ने मार डाला...

Fatehpur: महिला ने संदिग्ध हालत में लगाई फांसी, पिता बोले- इस वजह से ससुरालीजनों ने मार डाला...

फतेहपुर, अमृत विचार। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फरीदाबाद टिकरी में संदिग्ध अवस्था में 30 वर्षीय महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पिता ने ससुरालीजनों पर हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। उधर पुलिस पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।  

फरीदाबाद टिकरी गांव निवासी गुड्डू उर्फ महेन्द्र की पत्नी गुंजन सिंह ने शुक्रवार की देर रात घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता शत्रुघन सिंह ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन उसकी पुत्री को मारते-पीटते थे। 

कल दहेज की मांग पूरी न होने पर परिजनों ने उसे मारापीटा और बाद में हत्या करने के बाद शव को फांसी पर लटका दिया। ससुरालीजनों का कहना रहा कि दंपति के बीच मामूली कहासुनी हुई थी। जिस पर उसने घटना को अंजाम दे दिया। 

यह भी पढ़ें- Jalaun: छात्रा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़ में पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, हत्या की बात कबूली