Jalaun: छात्रा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़ में पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, हत्या की बात कबूली
.jpg)
उरई, अमृत विचार। बीते लगभग तीन दिन पहले बीए की परीक्षा देकर लौट रही एक छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस घटना को अंजाम देने वाले का पुलिस ने हाफ एनकाउंटर कर दिया है। यह मुठभेड़ धुरट-टिकरिया नहर के पास हुई। हत्या करने वाले युवक के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही एनकाउंटर की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा के साथ अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुटे हैं।
बता दें कि एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमीटा में गुरुवार को रूरा अड्डू निवासी बीए की पढ़ाई करने वाली 19 वर्षीय छात्रा खुशी का शव मिला था, जिसकी बेरहमी से हत्या की गई थी। हत्या के खुलासे के लिए एसओजी के साथ एट कोतवाली व कोटरा थाने की पुलिस टीम को लगाया गया था। इसी दौरान एसओजी के साथ एट कोतवाली पुलिस को सूचना मिली छात्रा खुशी की हत्या करने वाला धुरट जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाली टिकरिया के पास नहर के पास घूम रहा है।
जिसकी सूचना पर एसओजी और एट पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने संदिग्ध घूम रहे युवक को देखकर उसके पास जाने की कोशिश की तभी उसने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। जिसको देखते हुए पुलिस ने अपना बचाव किया और जवाबी फायरिंग की, इस दौरान बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह जमीन पर गिर गया।
इसके बाद पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में लिया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मनीष पुत्र वीरेंद्र ग्राम छिरावली थाना कोटरा बताया। इस दौरान उसने खुशी की हत्या करने की बात कबूल की है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोका बरामद किए। वही मुठभेड़ की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे जिन्होंने मामले की हर पहलू पर बारीकी से जांच पड़ताल शुरूकर दी।
यह भी पढ़ें- Kanpur में कांस्टेबल ने युवक को सड़क पर पीटा: वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, जांच शुरू