Premier League : लीवरपूल ने बोर्नेमाउथ को हराया, मोहम्मद सालाह ने दागे दो गोल...नॉटिंघम फॉरेस्ट 7-0 से जीता 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

लंदन। मोहम्मद सालाह के दो गोल की मदद से लीवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल में शनिवार को यहां बोर्नेमाउथ को 2-0 से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी बढ़त नौ अंक की कर ली। बोर्नेमाउथ के खिलाफ सालाह ने 30वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागने के बाद 75वें मिनट में एक और गोल किया।

सालाह प्रीमियर लीग में अब 178 गोल के साथ चेल्सी के महान खिलाड़ी फ्रैंक लैम्पर्ड को पछाड़कर सर्वाधिक गोल करने वालों की सर्वकालिक सूची में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। मिस्र के इस फॉरवर्ड ने लीवरपूल के साथ अपने संभवत: आखिरी प्रीमियर लीग अभियान में अब तक 21 गोल किए हैं। लीवरपूल के साथ उनका अनुबंध इस सत्र के अंत में समाप्त हो रहा है। यह पांचवीं बार है जब उन्होंने क्लब के लिए एक ही सत्र में 20 या उससे अधिक लीग गोल किए हैं। इस जीत के साथ लीवरपूल के 23 मैच में 56 अंक हो गए हैं।

आर्सेनल की टीम 23 मैच में 47 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। इस हार के साथ बोर्नेमाउथ का प्रीमियर लीग में 11 मैच से अजेय रहने का क्रम भी थम गया। टीम 24 मैच में 40 अंक के साथ सातवें स्थान पर है। अन्य मुकाबलों में नॉटिंघम फॉरेस्ट ने ब्राइटन पर 7-0 की एकतरफा जीत दर्ज की जबकि एवर्टन ने भी लीसेस्टर सिटी के खिलाफ 4-0 की आसान जीत हासिल की। न्यूकासल यूनाईटेड को फुलहम के खिलाफ 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि वोल्वरहैम्पटन ने एस्टन विला को 2-0 से हराया। 


एस्पानयोल से हार से रीयाल मैड्रिड का जीत का क्रम थमा 
मैड्रिड, एक फरवरी (एपी) रीयाल मैड्रिड को ला लीगा में शनिवार को रेलीगेशन (निचली लीग में खिसकना) का खतरा खेल रहे एस्पानयोल के खिलाफ 0-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे स्पेनिश लीग में उसका जीत का क्रम थम गया। एस्पानयोल की ओर से मैच का एकमात्र गोल डिफेंडर कार्लोस रोमेरो ने दूसरे हाफ के अंतिम लम्हों में दागा। इस जीत के साथ एस्पानयोल की टीम निचली तीन टीमों की सूची से बाहर निकल गई जिन्हें सत्र के अंत में निचली लीग में खिसकना होगा। एस्पानयोल के खिलाफ हार से पहले मैड्रिड ने सभी प्रतियोगिताओं में अपने पिछले 11 में से 10 मैच जीते थे। अब अंक तालिका के शीर्ष पर मैड्रिड को सिर्फ एक अंक की बढ़त हासिल है क्योंकि एटलेटिको मैड्रिड ने मालोर्का को 2-0 से हरा दिया था। मैड्रिड के 22 मैच में 49 जबकि एटलेटिको मैड्रिड के इतने ही मुकाबलों में 48 अंक हैं। अन्य मुकाबलों में पांचवें स्थान पर चल रहे विलारीयाल ने रीयाल वेलाडोलिड को 5-1 से हराया जबकि गेटाफे ने सेविला के साथ गोल रहित ड्रॉ खेला।

ये भी पढे़ं : BCCI Awards: सचिन तेंदुलकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, बुमराह-अश्विन को भी किया गया सम्मानित

संबंधित समाचार