Viral Video: पत्नी ने की पति की चप्पल से पिटाई, जमकर मचाया हंगामा
लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से मारपीट का एक अतरंगी वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला चप्पल से पुरुष की पिटाई कर रही है। यह वायरल वीडियो पीलीभीत के बीसलपुर तहसील के उप निबंधक कार्यालय का है। जहां पत्नी अपने पति को पीट रही है। वैसे तो वीडियो तीन दिन पुराना है, लेकिन लोगों का खुब ध्यान खींच रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पत्नी की तहरीर के पर पति के खिलाफ मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीलीभीत में बीसलपुर कस्बे के शिवनगर में रहने वाली रचना दुबे उप निबंधक कार्यालय में संविदा कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। रचना दुबे ने बताया कि उनके पति पंकज पांडे से उनका घरेलू विवाद चल रहा था। ऐसे में बीते शुक्रवार को जब वह उप निबंधक कार्यालय में अपने काम में व्यस्त थीं, तभी उनके पति पंकज पांडे वहां पहुंच गए और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे।
पत्नी ने पति को पीटा
रचना और उनके पति पंकज में बातें बहस में बदल गई और धीरे-धीरे पंकज गाली-गलौज करने लगा। दोनों के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई। पंकज ने अपनी पत्नी पर हाथ उठाया तो पत्नी ने भी पति की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। वहीं विवाद को बढ़ता देख कार्यालय में मौजूद लोग दोनों के बीच बचाव के लिए आगे आए, लेकिन तब तक बात बढ़ गई थी। रचना के पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी तक दे दी और फिर वहां से फरार हो गया। वायरल वीडियो में आरोपी पति को कहते हुए भी साफ सुना जा रहा है की बना लो वीडियो। वहीं इस मामले में अब तक दूसरे पक्ष से कोई भी बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वायरल वीडियो की हकीकत जांचने में जुट गई है।
आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज
पूरे मामले को लेकर पीड़ित रचना दुबे ने शनिवार को मामले की लिखित शिकायत बीसलपुर पुलिस से की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों के बीच उपनिवंधक कार्यालय में हुई मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ेः भारत का घटा औसत सीमा शुल्क, 11.65 प्रतिशत से हुआ 10.66 प्रतिशत
