मुरादाबाद : कटघर रामगंगा पुल बंद होने से लोग परेशान, पैदल करना पड़ा सफर...जमा मस्जिद पुल पर जाम की स्थिति

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। कटघर रामगंगा पुल को मरम्मत कार्य के चलते मंगलवार सुबह 11.45 से बंद कर दिया गया। इसके चलते लागू हुए रूट डायवर्जन से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को 600 मीटर लंबे पुल को पार करने में दिक्कत हुई। वहीं जाम से पूरा शहर कराह उठा। जामा मस्जिद इलाके में जाम में वाहन की कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। इस दौरान लोग जाम से निकलने के लिए जूझते रहे।

कटघर रामगंगा नदी पर बने पुल के टूटे बेयरिंग और एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत का कार्य मंगलवार को दोपहर 12 बजे शुरू हो गया। जिसके चलते पुल पर वाहनों का आवागमन सुबह 8 बजे बंद होना था जिसे 11:45 बजे बंद किया गया। पूरे दिन दूर दराज और बाहर से आने वाले वाहनों की कतार पुल के दोनों ओर लगी रही। लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। ताजपुर गांव जामा मस्जिद पुल पर दोपहर बाद वाहनों की भीड़ बढ़ गई। इससे शहर के कई मोहल्ले में पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। रूट डायवर्जन के चलते मंगलवार को रामगंगा पुल पर बस, ट्रक, कार, दोपहिया और भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया। पुल के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगा दी गई है। 

हालांकि पुल पर पैदल रास्ता भी बंद किया गया है, लेकिन आसपास के रहने लोग और काशीपुर रोड दलपतपुर, मूंढापांडे, टांडा बाजपुर तक जाने वाले लोग पुल पर लगी बैरिकेडिंग कूद कर 600 मीटर से अधिक लंबे पुल को पैदल पार कर प्रेम वंडर लैंड पर खड़ी प्राइवेट बसों से अपनी मंजिल तक जा रहे हैं। ऐसे में पुल पर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का बुरा हाल रहा। हनुमान मूर्ति तिराहे से बस, ट्रक और अन्य बड़े वाहनों को पंडित नगला की तरफ डायवर्ट किया गया है। दो पहिया वाहन और ऑटो रिक्शा कटघर रामगंगा पुल के ठोकर तक आ रहे हैं। वहीं रामगंगा नदी का पुल बंद होने के पहले दिन भीड़ बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक दिक्कत पुल के उस पार रहने वाले छोटे स्कूली बच्चों को हुई।

20 से 26 फरवरी तक खुलेगा पुल
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने आने वाले शिव तेरस के पर्व भगवान भोले नाथ के जलाभिषेक के लिए पवित्र गंगा जल लेने जाने वाले कांवड़ियों के लिए 20 से 26 फरवरी तक रामगंगा पुल पर केवल कांवड़ियों के आने जाने के लिए पुल पर आवागमन को खोला जाएगा। 

ये भी पढे़ं : Moradabad : महाकुंभ में हुए हादसे को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, मृतकों की सूची छिपाने का लगाया आरोप

संबंधित समाचार