संभल : प्रेम प्रसंग के चलते बेटी की हत्या करने के बाद पिता ने खा लिया जहर, जानिए फिर क्या हुआ?
बेटी का दो साल से चल रहा था गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग, एएसपी और सीओ मौके पर पहुंचे, फोरेंसिक टीम ने बरामद किया गदाला

संभल/मनोटा। संभल जिले के ऐंचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते बेटी की लोहे के गदाले से वार कर हत्या करने के बाद पिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। एएसपी ने घटनास्थल का जायजा लेकर पुलिस को निर्देश दिए। युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य में गदाले को बरामद कर लिया। वहीं युवती के पिता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से मेरठ रेफर कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के गांव अशरफपुर निवासी राजपाल की बेटी अंशु (19 वर्ष) का गांव के ही एक युवक से करीब दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। राजपाल ने अंशु को कई बार समझाया और युवक के परिजनों से भी कहा लेकिन दोनों पक्ष नहीं माने। मंगलवार को दोपहर 12 बजे राजपाल कहीं से घर पहुंचा तो अंशु मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। उस वक्त अंशु की मां मिथलेश खेत पर थी। राजपाल ने अंशु से पूछा कि किससे बात कर रही है तो दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। इस बीच मिथलेश भी घर पहुंच गई। गुस्से में आकर राजपाल ने लोहे का गदाला उठाया और अंशु के सिर पर वार कर दिए। सिर के अलावा चेहरे पर भी वार किए तो वह बुरी तरह लहूलुहान हो गई। यह देखकर मिथलेश ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचने लगे।
इस बीच अंशु की मौके पर ही मौत हो गई। अंशु की मौत होने पर राजपाल ने घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और घर से बाहर रास्ते की तरफ भाग गया। ग्रामीणों को जानकारी हुई तो उन्होंने राजपाल को पकड़ा। पहले राजपाल को वाहन से सैदनगली ले गए। वहां से संभल जिला अस्पताल लेकर आए। वहीं अंशु की हत्या की जानकारी होने पर एएसपी श्रीश चंद्र, सीओ कुलदीप सिंह, थानाध्यक्ष रुकम पाल सिंह मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने हत्या में प्रयुक्त लोहे का गदाला बरामद कर लिया।
अंशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर डॉक्टर ने राजपाल को मेरठ रेफर कर दिया। इस मामले में मिथलेश ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने बताया कि अभी तक प्रेम प्रसंग से नाराज पिता द्वारा बेटी की हत्या कर खुद जहर खा लेने का मामला सामने आया है। प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है।
मां ने दर्ज कराया पति पर हत्या का मुकदमा
ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव में पिता राजपाल द्वारा गदाले से बेटी अंशु की हत्या कर खुद जहर खा लेने के मामले में देर शाम अंशु की मां मिथलेश ने अपने पति राजपाल के खिलाफ बेटी की हत्या कर देने का मुकदमा दर्ज कराया है। मिथलेश द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा गया है कि वह खेत पर काम करने गई थी। दोपहर एक बजे खेत से वापस घर लौटी तो पति राजपाल व बेटी अंशु में किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। इसी दौरान पति ने गुस्से में गदाले से जान से मारने की नीयत से अंशु पर वार कर दिये जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
ये भी पढ़ें : संभल: गन्ना लदे ट्रक में घुसी कार, बरेली के जेलर समेत चार घायल