संभल: गन्ना लदे ट्रक में घुसी कार, बरेली के जेलर समेत चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

संभल/ओबरी, अमृत विचार: असमोली क्षेत्र में बरेली जेल के जेलर की कार बाइक को बचाने के प्रयास में गन्ना लदे ट्रक में घुस गई। हादसे में जेलर, दो सिपाही और बाइक सवार चोटिल हो गए।

असमोली थाना क्षेत्र के गांव सीडल माफी में सोमवार को बरेली जेल के जेलर अपने दो सिपाहियों के साथ गांव टांडा कोठी की तरफ से निजी कार से आ रहे थे। जैसे ही कार सीडल माफी गांव के पास पहुंची तो कार ने गन्ना लदे ट्रक को ओवर टेक करने की कोशिश की लेकिन सामने से तेज गति से बाइक आ गई। कार चालक ने बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया तो कार ट्रक में जा घुसी। दूसरी तरफ बाइक सवार भी बाइक से दूर जा गिरा। कार में बैठे जेलर समेत तीनों लोग और बाइक सवार मामूली रूप से घायल हो गए। बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया।

यह भी पढ़ें- संभल : सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई मजार तुड़वाई

संबंधित समाचार